
बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का एक विशाल संकल्प महासभा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई।
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की उपस्थिति में प्रदेश कार्यालय कृष्णापुरी पटना में आगामी 16 जनवरी को हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम मे प्रस्तावित बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का एक विशाल संकल्प महासभा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। श्री चिराग ने आयोजित कार्यक्रम की सफलता एवं ऐतिहासिक बनाने को लेकर पार्टी पदाधिकारीयों को आवश्यक सुझाव दिए। ज्ञातव्य है कि पिछले तीन महीना से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिलों में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आहूूत की गई थी I जिसका समापन समारोह इस कार्यक्रम में होगा। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने बताया कि उक्त बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव धनंजय मृणाल, राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह, पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, संगठन मंत्री रविंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, राकेश रौशन, युवा प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, सुरेंद्र विवेक, मिथिलेश निषाद ,चंदन पासवान, रंजन सिंह, मिथिलेश सिंह हाजीपुर के सभी प्रत्याशी समेत वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
0 Response to "बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का एक विशाल संकल्प महासभा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई।"
एक टिप्पणी भेजें