बिहार कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष क्योशी अभय अतुल ने आल इंडिया मास्टर कराटे प्रतियोगिता 3 और 4 फरवरी 2024 दिल्ली के ताल कटोरा इन्डोर स्टेडियम में प्रतिभाग करते हुए रजत पदक प्राप्त किया
बिहार कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष क्योशी अभय अतुल ने आल इंडिया मास्टर कराटे प्रतियोगिता 3 और 4 फरवरी 2024 दिल्ली के ताल कटोरा इन्डोर स्टेडियम में प्रतिभाग करते हुए रजत पदक प्राप्त किया ।
इस प्रतियोगिता में भारत के सभी प्रदेशों से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । अपने भागवर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार का नाम रोशन किया।
इस उपलब्धि पर भारतीय स्पोर्ट्स कराटे के प्रेणायता हांसी भारत शर्मा सर एवम् KIO के सचिव क्योशी संजीव जांगड़ा जी ने बधाई दी ।
0 Response to " बिहार कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष क्योशी अभय अतुल ने आल इंडिया मास्टर कराटे प्रतियोगिता 3 और 4 फरवरी 2024 दिल्ली के ताल कटोरा इन्डोर स्टेडियम में प्रतिभाग करते हुए रजत पदक प्राप्त किया "
एक टिप्पणी भेजें