जदयू का सदस्यता ग्रहण किया
जदयू का सदस्यता ग्रहण किया
आज दिनांक 24/02/2024 को पटना सिटी निवासी युवा कर्मठ समाजसेवी जनाब शारिक हुसैन साहब ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के सिद्धांतों से प्रभावित होकर अपने साथियों के साथ सैयद शाह आमिर शाहिद सज्जादा नशी खानकाह बारगाहे इश्क तकियाशरीफ सरपरस्ती में महानगर अध्यक्ष जनाब आसिफ कमाल जी के नेतृत्व में जदयू पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। तथा महानगर अध्यक्ष जी ने पार्टी को आगे बढ़ाने एवं मजबूती प्रदान करने हेतु इन्हें पटना महानगर में महासचिव पद का दायित्व दिया। इस मौके पर जदयू गायघाट सेक्टर अध्यक्ष मुकेश कुमार ठाकुर,पटना महानगर उपाध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, महासचिव राजमंती देवी, राजू निषाद,दानिश, नातिक,अल्तमश, मीर, आयान,अपूर्व ,नीतीश जी के साथ साथ कई अन्य साथी गण मौजूद थे।
0 Response to "जदयू का सदस्यता ग्रहण किया"
एक टिप्पणी भेजें