Advertisment

Advertisment
खाटू वाले श्याम तेरा सच्चा दरबार है। तू पेड़ बसंती बागे में ऐसौ खिल खिल जाओ सा माहरे पीलो पीलो बाबो मन भावे सा कीर्तन की

खाटू वाले श्याम तेरा सच्चा दरबार है। तू पेड़ बसंती बागे में ऐसौ खिल खिल जाओ सा माहरे पीलो पीलो बाबो मन भावे सा कीर्तन की


 खाटू वाले श्याम तेरा सच्चा दरबार है। तू पेड़ बसंती बागे में ऐसौ खिल खिल जाओ सा माहरे पीलो पीलो बाबो मन भावे सा कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है हारे के सहारे की जय की जयकारा से आज संपूर्ण पटना सिटी क्षेत्र भक्तिमय हो गया मौका था श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित 19वां स्थापना दिवस समारोह का श्री श्याम मंदिर लेन राजा बाबू की गली में स्थित खाटू वाले श्री श्याम प्रभु का अलौकिक शृंगार 56 भोग भजन अमृत वर्षा अपने आप में अलग छटा भी विखेर रहा था आचार्य सुरेश सिलोटिया की देखरेख में बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया उसके पश्चात गौरी शंकर सुल्तानिया एवं राजन दास की देखरेख में 501 महिलाओं द्वारा अखंड ज्योति पाठ किया गया महोत्सव के संयोजक मनीष हरलालका कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि आज संपूर्ण विश्व भर मैं जहां-जहां श्री श्याम बाबा का मंदिर है वह बसंत पंचमी के अवसर पर बाबा का अंत वस्त्र पीतांबरी बदल जाता है इस पीतांबरी के चमत्कार के साथ इसका बहुत बड़ा महत्व माना जाता है इस पीतांबरी के एक टुकड़े से मुर्दा में भी जान आ जाती है और बड़े से बड़े रोग से छुटकारा मिल जाता है आज के इस श्रृंगार का बहुत बड़ा महत्व है भजन संध्या में उदयपुर से आई केमिता राठौर ने भजनों की रस गंगा बहाई एक से एक भजन सुना कर भक्तों को भाव विभोर कर दिया भक्त भक्ति रस की गंगा में अर्धरात्रि तक डुबकियां लगाते रहे महोत्सव को सफल बनाने में अध्यक्ष अमर अग्रवाल सचिव दिलीप डीडवानिया रमन प्रकाश शाह प्रदीप जैन अरविंद लोयलका संजीव देवड़ा शशि सुल्तानिया प्रमोद दारूका गोपी शर्मा सोनू बेडिवाल के साथ श्याम सेना के सदस्य सक्रिय थे

0 Response to "खाटू वाले श्याम तेरा सच्चा दरबार है। तू पेड़ बसंती बागे में ऐसौ खिल खिल जाओ सा माहरे पीलो पीलो बाबो मन भावे सा कीर्तन की"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article