राधेश्याम परिवार हमेशा करती है समाज की सच्ची सेवा : अनुसूईया रणसिंह साहू
राधेश्याम परिवार हमेशा करती है समाज की सच्ची सेवा : अनुसूईया रणसिंह साहू
• जरूरतमंद के बीच ट्राई साइकिल वितरित
पटना सिटी : असहायों की सेवा करना ही समाज की सच्ची सेवा है. राधेश्याम परिवार व राधेश्याम परिवार सेवा संस्थान हमेशा समाजिक कार्यों के प्रति सजग रहते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाती है. समाजसेवा के क्रम में राधेश्याम परिवार के संरक्षक स्व. अनिल बँका जी की पुण्य स्मृति में राधेश्याम परिवार सेवा संस्थान की ट्रस्टी श्रीमती रीता बंका जी के सौजन्य से एक ट्राई साइकिल जरुरतमंद व्यक्ति को प्रदान की गयी. इस अवसर पर श्रीमती अनुसूईया रणसिंह साहू, डीआईजी
(फायर एंड सेफ्टी एंड होम गार्ड) मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित थी. वहीं संस्थापिका शोभा गुप्ता ने अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया. व्यवस्थापक चक्रेश अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिवादन किया. वहीं श्रीमती साहू जी ने राधेश्याम परिवार के कार्यों की प्रशंसा की. इस मौके पर आलोक गुप्ता, सरोज जायसवाल, रीता बंका, सीता झुनझुनवाला, विनोद किसलय, रंजीत मित्तल, पवन कुमार, अंकित कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
0 Response to "राधेश्याम परिवार हमेशा करती है समाज की सच्ची सेवा : अनुसूईया रणसिंह साहू"
एक टिप्पणी भेजें