शौर्य भारत वेलफेयर फाउंडेशन ने आँगनबाड़ी में बाँटे मिष्ठान व पाठ्य सामग्री
शौर्य भारत वेलफेयर फाउंडेशन ने आँगनबाड़ी में बाँटे मिष्ठान व पाठ्य सामग्री
• नंदकिशोर यादव जी के विधानसभा अध्यक्ष बनने पर सामग्री वितरित
शौर्य भारत/पटना सिटी : पटना साहिब के विधायक सह पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव जी के बिहार विधानसभा अध्यक्ष बनने पर शौर्य भारत वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से वार्ड 67 के आँगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच थरमस, मिठाई, चॉकलेट, कॉपी और कलम का वितरण किया गया. वहीं अतिथियों ने मान. श्री नंद किशोरी यादव जी के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की और उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर चर्चा की.
मंच संचालन अमित खत्री व धन्यवाद ज्ञापन शम्मी रोहतगी ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के संरक्षक रामजी योगेश ने किया. इस मौके पर भाजपा नेत्री सह पूर्व मेयर प्रत्याशी अंजू सिंह, शिक्षाविद सह रोटरी पटना सिटी सम्राट के सचिव अभिषेक पैट्रिक, विनय कुमार बिट्टू, अरविन्द कुमार पासवान, आँगनबाड़ी सेविका सुनैना देवी, आँगनबाड़ी सहायिका रेणु देवी, स्मृति कुमारी, आयुषी प्रशांत सहित कई लोग मौजूद थे.






0 Response to "शौर्य भारत वेलफेयर फाउंडेशन ने आँगनबाड़ी में बाँटे मिष्ठान व पाठ्य सामग्री"
एक टिप्पणी भेजें