सम्राट अशोक फाउंडेशन के अध्यक्ष निरंजन कुमार 'पप्पू' ने अपने ऊपर आसन्नखतरे को देखते हुए सरकार से अविलंब सुरक्षा गार्ड देने की मांग की
पटना। सम्राट अशोक फाउंडेशन के अध्यक्ष निरंजन कुमार 'पप्पू' ने अपने ऊपर आसन्नखतरे को देखते हुए सरकार से अविलंब सुरक्षा गार्ड देने की मांग की है।श्री पप्पू ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे विगत 25 वर्षों से अधिक समय से राजनैतिक व सामाजिक कार्यों में रहकर जनसेवा करते आ रहे हैं। उन्होंने बिहार प्रदेश युवा कुशवाहा संघ एवं अखिल भारतीय महात्मा फुले परिषद् के माध्यम से प्रदेश के युवा, किसान,छात्रों को जागरूक तथा संगठित करने का कार्य किया इस कारण क्षेत्र में अनेक विरोधी भी उत्पन्न हो गये। उन्होंने कहा कि विगत 23 जनवरी को प्रातः 9 से 9.48 के बीच मुझे मोबाइल नं.9473082130 से मेरे मोबाइल पर काल कर असंसदीय शब्दों का प्रयोग करते हुए देख लेने की धमकी दी गई। जिसके पश्चात मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल महोदय, पुलिस महानिदेशक,गृह सचिव समेत तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई।श्री पप्पू ने कहा कि इससे पूर्व भी अनेकों बार मुझे धमकी प्राप्त होती रही है जिसकी सूचना तमाम संबंधित व्यक्तियों को देता रहा हूँ। मेरे सूचना के बाद कागजी घोड़ा इधर-उधर दौड़ता रहा, किन्तु निष्कर्ष शून्य ही रहा।उन्होंने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करते हुए मांग करता हूँ कि मेरे और मेरे परिवार पर आसन्न खतरे को देखते हुए मुझे सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया जाये। ताकि मैं अपने राजनैतिक और सामाजिक कार्यों का निर्वहन भयमुक्त होकर कर सकूँ ।
0 Response to "सम्राट अशोक फाउंडेशन के अध्यक्ष निरंजन कुमार 'पप्पू' ने अपने ऊपर आसन्नखतरे को देखते हुए सरकार से अविलंब सुरक्षा गार्ड देने की मांग की "
एक टिप्पणी भेजें