अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर मगध कैंसर सेंटर द्वारा महिलाओ के सम्मान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर मगध कैंसर सेंटर द्वारा महिलाओ के सम्मान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन , दुनिया की पहचान है औरत हर घर की जान है औरत, बेटी , बहन , माँ और पत्नी बनकर, घर घर की शान है औरत. वर्ष 1911 में डेनमार्क , स्विट्जरलैंड , आस्ट्रीया, जर्मनी में पहला अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सेलिब्रेट किया गया था . इसके बाद आठ मार्च, 1975 को संयुक्त राष्ट्र ने महिला दिवस को आधिकारिक तौर पर मान्यता दी. इस वर्ष का थीम ' इंस्पायर इंक्लूजन ' है. इस अवसर पर पूर्व न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय सह पूर्व कुलपति चाणक्या लॉ विश्वविद्यालय मृदुला मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का दिन महिलाओं को सलाम करने का दिन है. इस दिन को महिलाओं की आर्थिक, सांस्कृतिक , राजनितिक , सामाजिक तमाम उपलब्धियों के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है. पद्मश्री सुधा वर्गीस ने कहा की इस दिन को महिलाओं को एहसास कराया जाता है की वह हमारे लिए कितनी खास हैं. यहाँ तक की अब आर्मी , नेवी , और इंडियन एयरफोर्स की हर ब्रांच में महिलाओं की तैनाती हो रही है. डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह ने महिलाओं को पुरुषों के समान समाज में अधिकार दिलाने पर जोर देने को कहा, उन्होंने कहा तभी हमारा देश और समाज सशक्त बनेगा. लोक गायिका नीतू नवगीत ने कहा नारी सशक्तिकरण से हीं राष्ट्र की उन्नति संभव है. पूर्व विधायक अमिता भूषण ने कहा ऐसे में हमारा यह कर्तव्य बनता है हम महिलाओं की स्थिति समाज में बेहतर बनाने को लेकर प्रयासरत रहने का संकल्प लें. इस अवसर पर मगध कैंसर सेंटर के डायरेक्टर Dr Ridu Kumar Sharma द्वारा महिलाओं के लिए dedicated "Magadh Breast and women's health clinic " and Colposcopy मशीन का उदघाटन किया गया . इस अवसर पर बिहार के सम्मानित महिलाओं, लेखिका , डॉक्टर, सामाजिक कार्यकर्त्ता, मीडिया के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाली महिलाओं, महिला उद्योगपति, को सम्मानित किया गया इस सम्मान समारोह में , बिभा रानी श्रीवास्तव , सोनी सिंह, नम्रता, श्वेता सिंह , रागनी रानी, विमला सिन्हा, आदि शहर के सकड़ों महिलायें इस कार्यक्रम में भाग लिया.
0 Response to "अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर मगध कैंसर सेंटर द्वारा महिलाओ के सम्मान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें