अभिनेता दीप श्रेष्ठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलता के लिए की पूजा-अर्चना
अभिनेता दीप श्रेष्ठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलता के लिए की पूजा-अर्चना
• बाबा बैधनाथ मन्दिर में अभिनेता दीप श्रेष्ठ ने की पूजा-अर्चना
शौर्य भारत/देवघर : बाबा के मनोकामना मन्दिर में मनोकामना लेकर पहुँचे भोजपुरी अभिनेता सह निदेशक दीप श्रेष्ठ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरे बार सफल प्रधानमंत्री बनने और भारत के विकास के लिए अभिनेता निर्देशक दीप श्रेष्ठ ने बाबा बैधनाथ धाम देवघर मन्दिर में पूजा अर्चना किया । इससे पहले भी 2014 और 2019 में भी पणडा मार्कण्डेय व विजय जी के देख रेख में पूजन किये थे दीप श्रेष्ठ ने। इस बार फिर अभिनेता दीप श्रेष्ठ ने विजय पण्डा और कुणाल पण्डा के देख रेख में नरेंद्र मोदी जी के लिए अभिषेक किये । इस बार 400 पार की सफलता और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बने रहने की कामना के साथ दीप श्रेष्ठ आये देवघर मन्दिर में पूजा किया । एक ऐसा प्रधानमंत्री जो निर्णय लेने में सक्षम कर्मठ इमानदार देश के भले के लिए काम करने वाला । वहीं दीप श्रेष्ठ ने बताया कि भारत में ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जो निर्णय लेने में सख़्त और सही सोच वाले हैं । इन्होंने 370 हटाया । राम मन्दिर अयोध्या में स्थापित किया जो कोई नहीं कर सका । काशी विश्वनाथ मंदिर कारीडोर बनवाया । विन्ध्याचल मन्दिर कारीडोर तथा कई मन्दिरों का पुनः सौन्दीकरण करवा रहे हैं वें देश की सुरक्षा के लिए आधुनिक हथियार और फ़ाईटर प्लेन इनके शासन काल में ख़रीदा गया है । आज विदेशों में भी भारत का नाम हमारे प्रधानमंत्री ने बहुत किया है कई देश आज भारत को बहुत मज़बूत मानते हैं यह देन हमारे प्रधानमंत्री का है । स्वास्थ्य कार्ड आयुष्मान भारत से ग़रीबों और 70 साल के सिनीयर सिटिज़न को स्वस्थ लाभ के लिए दिया जा रहा है । गरीबों को मुफ़्त राशन और किसानों और महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जा रही है काश्मीर में रेल लाईन, नॉर्थ मे रेल लाईन बिछ रही हैं कई अंग्रेज़ी शासन के क़ानून बदलने का ऐतिहासिक फ़ैसला नरेन्द्र मोदी जी ने लिया है देश में समान नागरिकता क़ानून caa लागू हो इसलिए 400 के भारी बहुमत से NDA गठबन्धन भाजपा को आना चाहिए नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व से देश चलना चाहिए मेरी इच्छा है देवघर मन्दिर कारीडोर बनना चाहिए और सम्मान्य नागरिक क़ानून बनना चाहिए ।
0 Response to "अभिनेता दीप श्रेष्ठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलता के लिए की पूजा-अर्चना "
एक टिप्पणी भेजें