Advertisment

Advertisment
अच्छा इंसान बनाता है रंगमंच... सागर इंडिया

अच्छा इंसान बनाता है रंगमंच... सागर इंडिया


 

अच्छा इंसान बनाता है रंगमंच... सागर इंडिया। 

अभिनय आपके व्यक्तित्व को निखारता है... सागर इंडिया 

वर्षा फाउंडेशन द्वारा आयोजित 10 दिवसीय नाटक कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। नवादा में आयोजित इस कार्यशाला में कई जिले से बच्चे आए हुए हैं, वर्षा फाउंडेशन के सचिव सागर इंडिया ने, कार्यशाला के रूपरेखा बच्चों के सामने रखा इस कार्यशाला में, बच्चों के अभिभावक की भी सलाह ली गई, सभी ने इस कार्यशाला की सराहना की, और जिले में रंगशाला के कमी को भी महसूस किया, इस कार्यशाला की संयोजिका अनुराधा पंडित ने, बच्चों को रंगमंच से जोड़ने की जिले वासियों से अपील की। मौके पर कार्यशाला के शुभारंभ अतिथि समाजसेवी जितेंद्र प्रताप जीतू, वरिष्ठ रंगकर्मी विनोद कुमार, राहुल राज, अनीश कुमार, कौशल यादव, दिपू पंडित, किशोरी पंडित आदि मौजूद रहे, फिल्म अभिनेता सागर इंडिया ने जिले में रंगशाला को लेकर भी बात रखी, वह पिछले कई सालों से, जिला पदाधिकारी, विभागीय पदाधिकारी, पूर्व सांसद, वर्तमान सांसद, विधायक, पूर्व कला मंत्री के पास जिले में रंगशाला बनाने को लेकर हमेशा मांग उठते रहे, लेकिन मिला तो सिर्फ आश्वासन, जितेंद्र प्रताप जीतू ने जिले में रंगशाला बनाने को लेकर अपना समर्थन दिया और जिले की मांग को लेकर प्रयासरत रहने का वादा किया। फिल्मअभिनेता सागर इंडिया ने, रंगमंच को लेकर अपनी बात रखी‌, कार्यशाला में प्रशिक्षण लेने आए कौस्तुब कुमार, पीहू कुमारी, रिया कुमारी ने इस कार्यशाला को बेहतर अवसर बताया।

0 Response to "अच्छा इंसान बनाता है रंगमंच... सागर इंडिया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article