
वरीय समाज सेवी रविकांत की 5वीं पुण्यतिथि सेवा भाव व श्रद्धा सुमन के साथ मनाई गई
वरीय समाज सेवी रविकांत की 5वीं पुण्यतिथि सेवा भाव व श्रद्धा सुमन के साथ मनाई गई
पटना सिटी के वरीय समाज सेवी स्वर्गीय रविकांत भैया जी की पांचवीं पुण्यतिथि पटना सिटी टेढ़ीघाट स्थित स्वर्गीय सुखदेव प्रसाद अखाड़ा में मनाई गई श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया इस मौके पर वार्ड 71 की पार्षद अंजली राय समेत कई वरीय समाजसेवी रविकांत जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया और इस मौके पर स्वर्गीय रविकांत जी के पूरा परिवार मौजूद रहे इस मौके पर उनके भाई सज्जन ठाकुर ने कहा कि हम उनके बताएं रास्ते पर चलेंगे आज हम उनको खोने का गम है
अगर वह होते तो आज पूरे परिवार में हौसला होता लेकिन उनके बताए रास्तों पर चल उन्हें याद करेंगे और वही सच्ची श्रद्धांजलि होगी वह कई समाजसेवी संगठनों से भी जुड़े हुए थे वह कई समाज सेवा की काम भी किया करते थे इसीलिए इस मौके पर आज हम लोगो के बिच राशन खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं जिसमें आटा चावल दाल चीनी तेल नमक समेत कई प्रकार के खाद्य सामग्री है जो लोगों के बीच बांटा जा रहा है हम पिछले वर्ष भी उनकी पुण्यतिथि पर लोगो के बिच सेवा भाव समेत कई समाज के हित में काम करते आ रहे हैँ सेवा धर्म के भाव से आज भी हम लोगों ने उनकी पांचवीं पुण्यतिथि श्रद्धा सुमन के साथ नमन कर मनाया इस मौके पर जदयू नेता अंजनी पटेल ने कहा कि हम हम लोगों के बीच आज वह नहीं रहे लेकिन उनकी यादें हम लोगों के साथ है और उनके बताएं रास्तों पर उनके किए कामों प्रेरणा स्रोत है आज हम लोग उन्हें नमन कर सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैँ इस मौके पर उनके भाई सज्जन ठाकुर के द्वारा 351 लोगों के बीच खाद्य सामग्री वितरण करना सराहनीय है इस मौके पर अजय यादव भोली कुमार विवेक कुमार अनु कुमार राम जी विक्की जोशी विधान कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे और उन्हें नमन किया
0 Response to " वरीय समाज सेवी रविकांत की 5वीं पुण्यतिथि सेवा भाव व श्रद्धा सुमन के साथ मनाई गई "
एक टिप्पणी भेजें