Advertisment

Advertisment
भगवान जगन्नाथ क़े जयकारों से गूंज रहा पटना सिटी

भगवान जगन्नाथ क़े जयकारों से गूंज रहा पटना सिटी


 भगवान जगन्नाथ क़े जयकारों से गूंज रहा पटना सिटी

• सैकड़ों भक्तों ने भजन संध्या व प्रवचन का किया रसपान

शौर्य भारत/पटना सिटी : भगवान जगन्नाथ क़े जयकारों से गूंज रहा पटना सिटी. लल्लू बाबू का कुँचा स्थित बड़े कमरे में स्थापित भगवान जगन्नाथ के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु. सैकड़ों भक्तों ने देर रात्रि तक भजन संध्या व प्रवचन का रसपान किया। वहीं भगवान जगन्नाथ मनमोहक स्वरूप को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रहीं एवं उनकी मनमोहक श्रंगार का आलौकिक रूप देख भाव विभोर हुए लोग. भगवान जगन्नाथ क़े स्वरूप का अलौकिक दर्शन कराते हुए ऐसा प्रवचन आचार्य सुरेश मिश्रा ने विस्तार पूर्वक सुनाया कि लोग मंत्रमुग्ध होकर जय जगन्नाथ क़े नारे लगाने लगे. वहीं कृष्णा नन्द पाण्डेय भजन मण्डली ने अनेकों भजन प्रस्तुत किए. सचिव गणेश प्रसाद रोहतगी ने बताया कि 18 जुलाई तक प्रवचन होगा और 20 जुलाई तक प्रतिदिन भंडारा होगा जिसमें 2-3 हजार भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे. आगामी 19 जुलाई को भगवान जगन्नाथ को मनाने महारानी लक्ष्मी जी का आगमन होगा तब पश्चात 21 जुलाई को भगवान अपने रथ पर विराजमान होकर प्रस्थान करेंगे.


      इस मौके पर संस्थापक सदस्य हर्ष कृष्ण रोहतगी, सचिव गणेश प्रसाद रोहतगी, अध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा, कोषाध्यक्ष अम्बुज रोहतगी, सह सचिव स्नेहिल रोहतगी, कृष्ण कुमार

सिन्हा, प्रहलाद अग्रहरि, कृष्णा जायसवाल, राजीव रोहतगी, संजीव सिन्हा, अखिल रोहतगी, ध्रुव रोहतगी, चन्दन कुमार सिंह, भानु शर्मा, विशाल रोहतगी सक्रिय थे.



0 Response to "भगवान जगन्नाथ क़े जयकारों से गूंज रहा पटना सिटी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article