
वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के पिता की मर्डर
वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के पिता की मर्डर
दरभंगा : बिहार के दरभंगा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई है. बिहार के दरभंगा में वीआईपी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की गई है। उनका शव घर में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने घर में घुसकर हत्या की है। हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार धारदार हथियार से गोद कर उन्हें बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया है। दरभंगा के एसएसपी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मुकेश सहनी के पिता का शव क्षत-विक्षत स्थिति में मिला है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं मुकेश सहनी मुंबई से दरभंगा आने के लिए निकल गए हैं। इस घटना ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल प्रशासन जाँच में जुटी है.
0 Response to "वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के पिता की मर्डर "
एक टिप्पणी भेजें