
झूठों के सरदार हैं तेजस्वी : प्रभाकर मिश्र
झूठों के सरदार हैं तेजस्वी : प्रभाकर मिश्र
कानून व्यवस्था की सीख न दें जंगल राज के युवराज
पटना, 30 जुलाई। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव झूठों के सरदार है। आंकड़ेबाजी करके वे बिहार के लोगों को गुमराह नहीं कर सकते।
श्री मिश्र ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार में कानून का राज है। ज्यादातर मामलों में अपराधी 24 घंटों के अंदर पकड़े जा रहे हैं। प्रदेश में सुनियोजित अपराध के मामलों में कमी आयी है। यह बताता है अपराधियों में कानून का खौफ कायम है। श्री मिश्र ने कहा कि तेजस्वी के झूठे बयानों से बिहार के लोग 2005 के पहले का मंजर भूल नहीं जाएंगे। तेजस्वी को अपने माता-पिता के शासनकाल की तस्वीर देखनी चाहिए फिर उन्हें आज की स्थिति से तुलना करना चाहिए, तब उन्हें जंगल राज और सुशासन के बीच का फ़र्क पता चल जाएगा। हवा-हवाई बातों को करने और झूठे आंकड़े दिखाकर तेजस्वी यादव राजनीति में कोई तीर नहीं मार लेंगे। वे राजनीति के हाशिए पर हैं और रहेंगे, क्योंकि अपने भ्रष्ट पिता के साये में रहकर राजनीति करने वाले का कोई भविष्य नहीं होता।
श्री मिश्र ने कहा कि तेजस्वी की पहचान एक भ्रष्ट राजनेता के 10वीं फेल पुत्र के रूप में है। इस पहचान के काले धब्बों को हटाने के लिए तेजस्वी को ईमानदार छवि पेश करनी होगी, नहीं तो उनकी पहचान झूठों के सरदार के रूप में बनी रहेगी।
0 Response to "झूठों के सरदार हैं तेजस्वी : प्रभाकर मिश्र"
एक टिप्पणी भेजें