
माहरो सर पे दादी जीरो हाथ कोई तो म्हारो काई करंसी। चौक पुराऊ द्वार कलश विछाऊ आ जाओ जगदम्बा दादी दादी बोल कोई सुन ना ले मेहंदी ओ मेहंदी इतना बता दे तूने कौन सा काम किया
माहरो सर पे दादी जीरो हाथ कोई तो म्हारो काई करंसी। चौक पुराऊ द्वार कलश विछाऊ आ जाओ जगदम्बा दादी दादी बोल कोई सुन ना ले मेहंदी ओ मेहंदी इतना बता दे तूने कौन सा काम किया है। जैसे अनेक भजनों से आज मिरचाई गली स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर भक्ति मय हो गया मौका था श्री दादी करती जी भक्त मंडल एवं श्री नारायणी महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आसाढ की अमावस्या के अवसर पर श्री दादी जी का भव्य अलौकिक शृंगार मेहंदी उत्सव के साथ 151 महिलाओं द्वारा सामूहिक मंगल पाठ का भव्य आयोजन किया गया आचार्य हरिओम शास्त्री की देखरेख में दादी जी की पूजा अर्चना की गई मंगल पाठ को स्वर दिया दादी भक्त उर्मिला साह तारा झुनझुनवाला कविता पोद्दार ने दादी जी का मेहंदी अपने आप में अलग छठा विखेर रहा था आज की विशेष व्यवस्था सुनीता झुनझुनवाला नेहा सरावगी के द्वारा की गई थी पाठ को सफल बनाने में रमा भरतिया इंदु अग्रवाल मधु बागला मारवाड़ी महिला समिति पटना सिटी की पूजा माखडिया मंडल के उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश झुनझुनवाला संजीव देवड़ा पवन बुबना पप्पू मोदी संजय झुनझुनवाला राजाराम शर्मा सक्रिय थे
0 Response to "माहरो सर पे दादी जीरो हाथ कोई तो म्हारो काई करंसी। चौक पुराऊ द्वार कलश विछाऊ आ जाओ जगदम्बा दादी दादी बोल कोई सुन ना ले मेहंदी ओ मेहंदी इतना बता दे तूने कौन सा काम किया"
एक टिप्पणी भेजें