बिहार प्रदेश वैस्य महासभा द्वारा आज दिनांक 2004 दिन शुक्रवार स्थान आईएमए हा गांधी मैदान, पटना में हरियाली एवं सावन महीने का प्रतीक साधन महीने के स्वागत के लिए 'सावन महोत्सव' पूरे धूमधाम से मनाया गया
बिहार प्रदेश वैस्य महासभा द्वारा आज दिनांक 2004 दिन शुक्रवार स्थान आईएमए हा गांधी मैदान, पटना में हरियाली एवं सावन महीने का प्रतीक साधन महीने के स्वागत के लिए 'सावन महोत्सव' पूरे धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर वैश्य समा से बने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्य एवम् भूमिसुधार दिलीप जायसवाल जी पंचायती राज्य मंत्री माननीय केदार प्रसाद गुप्ता जी राज्यसभा सदस्य माननीय जी के साथ साथ वैश्य समाज के अधिकारियों का भी संगठन द्वारा पूरे उत्साह के साथ एवं अभिनंदन किया गया। स्वागत, सम्मान
इस अवसर पर संगठन के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट डॉ आनंद कुमार जी ने सभा को संबोधिते हुए कहा कि में ईश्वर से प्रार्थना करता हु, हरियाली का यह महोत्सब पूरे प्रदेश में हरियाली एवं समाज के लोगों के जीवन खुशहाली लाये। उन्होंने कहा कि हमारे समाज से बने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री दिलीप जायसवाल जी का भविष्य उज्जवल हो एवं उनके कार्यकाल में समाज को आगे बढ़ने का उचित अवसर मिले।
इस अवसर पर संगठन के प्रधान महासचिव श्री दिलीप गुप्ता जी ने समाज के लोगों को हरियाली के संरक्षण के लिएएक-एक पौधा लगाने का आप किया।
महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विपुल कुमार ने वैश्य समाज से भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष माननीय दिलीप जायसवाल जी से समाज के योग व्यक्ति को पार्टी में उचित स्थान प्रदान करने का निवेदन किया।
बूद्धिजीवी प्रकोश के श्री योगेंद्र कुमार गुजा में कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि माननीय दिलीप जायसवाल जी के नेतृत्व में वैश्य समाज को राजनीति में उचित भागीदारी मिलेगी और अगले विधानसभा में भाजपा की सरकार बनेगी
संपठन की प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती कोमल बनवाल जी ने अनेकों गीत, संगीत एवं खेल का आधोजन कर कार्यक्रम
को चार बांद सगाने का काम किया।
महासचिव, श्रीमती रीता जैन ने डॉ धर्मशिला गुजा को राज्यसभा सांसद बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को धन्यवाद
एह साधुवाद दिया। पदाधिकारीयों के साथ वैश्य समाज के अनेकों गणमान्य वाकियों ने उपस्थित
इस कार्यक्रम में संगठन के अनेक होऊन कार्यक्रम को सफल बनानेका काम किया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अनित केली जी, शिव गुप्ता भी, सूरज श्री. पो सजाय सुन्यार जी, अमित कुमार जी, कांति केसरी जी, सूरज कुम्पर जी जी जी, रेनू गुप्ता एवम् गीतू जी की सारानीय भूमिका रही।

0 Response to "बिहार प्रदेश वैस्य महासभा द्वारा आज दिनांक 2004 दिन शुक्रवार स्थान आईएमए हा गांधी मैदान, पटना में हरियाली एवं सावन महीने का प्रतीक साधन महीने के स्वागत के लिए 'सावन महोत्सव' पूरे धूमधाम से मनाया गया"
एक टिप्पणी भेजें