Advertisment

Advertisment
सावन मास के पावन महीने में बाजारों में रौनक देखने को मिली

सावन मास के पावन महीने में बाजारों में रौनक देखने को मिली


 सावन मास के पावन महीने में बाजारों में रौनक देखने को मिली 

पटना सिटी में बाजारों में रौनक देखी जा रही है सावन का अंतिम सोमवारी  है किसी को लेकर अंतिम सोमवारी से पहले बाजारों में रौनक और शिव भक्तों की भीड़ देखी जा रही है वही भक्त अपनी  खरीदारी करते नजर आ रहे हैं क्योंकि सावन का अंतिम सोमवारी है  आराधना पूजा और रुद्राभिषेक का माहौल है हर ओर रुद्राभिषेक और देवघर जाने वाले लोग देखे जा रहे हैं वह खरीदारी करते नजर आ रहे हैं वहीं पूजा दुकानों के साथ-साथ तमाम चीजों में बिक्री भी हो रही हो  वही सावन के मौके पर श्रद्धालु खरीदारी करते नजर आये अंतिम सोमवारी को लेकर लोगो मे उत्साह देखे ने को मिल रहा है  वही करोना के बाद लोगों की उम्मीद बड़ी है और बाजार में रौनक भी  देखने को मिल रही है लोगों की भीड़ देखने को मिल रही  ज्ञानी ने  कहा कि आने वाले दिनों में विश्वकर्मा पूजा दशहरा दिवाली छठ पूजा भैया दूज गोधन कई प्रकार के हिंदू त्यौहार आने वाले हैं तो ऐसे में हम दुकानदार व्यापारियों की उम्मीद है काफी बढ़ गई है वही ज्ञानी पूजा भंडार की प्रोपराइटर ज्ञानी कुमार ने बताया कि दशहरा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है ताकि जो भी श्रद्धालु भजन पूजन सामग्री खरीदने आए उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत  न हो एक छत के नीचे तमाम पूजन सामग्री उपलब्ध है वहीं कई लोग हर प्रकार की चीजों को खरीदते नजर आए क्योंकि मौका था श्रावण माह का और सावन माह में लोग भगवान शिव को बेलपत्र पूजन सामग्री के साथ-साथ बेलपत्र के साथ फूल माला चढ़ाते हैं तो फूलो की दुकानों में भी  भीड़ देखने को मिल रही है

0 Response to "सावन मास के पावन महीने में बाजारों में रौनक देखने को मिली "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article