Advertisment

Advertisment
  बाबा भोलेनाथ के दरबार में झूमे श्रद्धालु

बाबा भोलेनाथ के दरबार में झूमे श्रद्धालु


 बाबा भोलेनाथ के दरबार में झूमे श्रद्धालु

पटना सिटी :- सावन की अंतिम सोमवारी और रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर खाजेकला सामुदायिक भवन प्रांगण में वरिष्ठ समाजसेवी सुजीत गुप्ता और उनके छोटे भाई खाजकला बड़ी देवी जी के अध्यक्ष अमरजीत कुमार और ट्विंकल गुप्ता जी के द्वार खाजकला सामुदायिक भवन के प्रांगण में शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का अद्भुत अलौकिक भव्य श्रृंगार किया गया, जिसमें भगवान भोलेनाथ को चांदी की मुकुट और फूलों से उनकी भव्य अलौकिक श्रृंगार किया गया, साथ ही 151 तरह के मिष्ठानों से उनकी भोग लगाई गई l भगवान भोलेनाथ की काशी से आये कलाकारों के द्वार झाँकियाँ और गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें हजारों की सांख्य में लोग इस कार्यक्रम का आनंद लेने लगे, लोग भोले बाबा की हाथ जोड़कर जमकर जयकार लगायl भगवान भोलेनाथ के दरबार में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री नंदकिशोर यादव जी ने भी हाजिरी लगाई साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों से समाज की सेवा करने वाले समाजसेवियों ने भी बाबा के दरबार में आकर हाजिरी लगाई l कार्यक्रम मे काशी से आये हुए कलाकारों के द्वार महादेव की तांडव नृत्य के द्वार अलौकिक झांकी प्रस्तुत की गई, कार्यक्रम में बिहार के प्रसिद्ध पंजाबी गायक विक्रम जोशी उर्फ विक्की जोशी जी की टीम के द्वार माता गंगा की अलौकिक झाँकी और गाने की प्रस्तुति सचमुच एक अदभुत प्रस्तुति थी ,जिसे सुनकर श्रोता और सभी भक्तजन अपने आप को भोलेनाथ की भक्ति में खोकर उनकी जयकारा और माता गंगा की जयकारा लगाते हुए पूरी तरह से भक्ति रस में डूब गए l सावन की पवित्र महीना का समापन और बाबा भोले की भक्ति के साथ हजारों लोगों ने बाबा भोले की भंडारे में प्रसाद खाकर अपने आप को भोलेनाथ की कृपा और स्नेह रूपी आशीर्वाद में समाहित होने का सौभाग्य प्राप्त किया l ऐसे शुभ अवसर पर पूर्व वार्ड पार्षद बलराम चौधरी, वार्ड पार्षद शोभा देवी, वार्ड पार्षद विनोद शर्मा ,वार्ड पार्षद मुन्ना जयसवाल ,पूर्व वार्ड पार्षद लड्डू चंद्रवंशी ,वरिष्ठ समाजवादी अनंत अरोड़ा ,वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी श्री त्रिलोकी प्रसाद, वरिष्ठ समाजवादी और जनता दल यू के नेता अंजनी कुमार पटेल जी ,वरिष्ठ समाजसेवी अजय यादव जी, और बहुत सारे समाजसेवियों ने भी बाबा भोले की कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी हाजिरी लगाई और कार्यक्रम का आनंद उठाया l भगवान भोलेनाथ के कार्यक्रम का संचालन एव नेत्रत्व वरिष्ठ समाजसेवी वैश्य समाज के बिहार प्रदेश के युवा अध्यक्ष श्री सुजीत गुप्ता जी और खाजकला बड़ी देवी जी के अध्यक्ष अमरजीत कुमार उर्फ ट्विंकल गुप्ता जी के द्वारा किया गया l

0 Response to " बाबा भोलेनाथ के दरबार में झूमे श्रद्धालु"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article