पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र की जनता के आशा के अनुरूप विकास कार्य निरंतर चलता रहेगा।
पटना सिटी 10 अगस्त। पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र की जनता के आशा के अनुरूप विकास कार्य निरंतर चलता रहेगा। जन कल्याणकारी योजनाओं एवं बुनियादी सुविधा के साथ जनता के हितों के लिए कार्य किया जा रहा है उक्त बातें बिहार विधानसभा के अध्यक्ष व स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव ने वार्ड नंबर 59 के दीवान मोहल्ला पातो की बाग में पटना नगर निगम पार्षद निधि से 24 लाख की लागत से बनी सामुदायिक भवन का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन बनने से इस क्षेत्र के लोगों को मांगलिक कार्य एवं अन्य आयोजनों में सुविधा मिलेगी इस मौके पर उप महापौर रश्मि चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद नीलम कुमारी ,संजीव कुमार चंद्रवंशी, प्रवक्ता राजेश साह ,शंकर जायसवाल ,वीरेंद्र सिंह, अशोक भारती, नागेंद्र गुप्ता, मदन पांडे , सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित है ।
0 Response to "पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र की जनता के आशा के अनुरूप विकास कार्य निरंतर चलता रहेगा।"
एक टिप्पणी भेजें