
श्री रानी सती दादी जी पटना ट्रस्ट न्यास पटना सिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक...
श्री रानी सती दादी जी पटना ट्रस्ट न्यास पटना सिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रभात भरतिया की अध्यक्षता में श्री रानी सती दादी मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की इस वर्ष भादो बंदी अमावस्या महोत्सव बहुत ही धूमधाम से दो एवं तीन सितंबर 2024 को मिरचाई गली स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर के प्रांगण में मनाया जाएगा 2 सितंबर सोमवार को संध्या में दादी जी का मेहंदी उत्सव एवं भजन संध्या आयोजित किया जाएगा मुख्य समारोह 3 सितंबर मंगलवार को मंगला आरती के साथ प्रारंभ होगा श्री दादी जी का भव्य अलौकिक शृंगार पश्चिम बंगाल एवं बेंगलुरु के कुशल कारीगरों के द्वारा किया जाएगा मंगला आरती के पश्चात पूजा अर्चना एवं जात मारवाड़ी समाज की महिलाएं पुरुष एवं बच्चे सपरिवार करेंगे श्री दादी जी का खजाना चुनरी मेहंदी गजरा उत्सव के साथ 501 महिलाओं द्वारा सामूहिक मंगल पाठ का भव्य आयोजन होगा मंगल पाठ को स्वर देंगे कोलकाता से आए संजय शर्मा महोत्सव को सफल बनाने के लिए श्री नारायणी महिला मंडल मंगल सखि मारवाड़ी महिला समिति पटना सिटी की सदस्याएं सक्रिय है बैठक में गिरधारी लाल सराफ प्रभु दयाल भरतिया पुरुषोत्तम पोद्दार ईश्वर लाल अग्रवाल गजानन बूबना सुभाष झुनझुनवाला डॉक्टर सुशील पोद्दार मनोज झुनझुनवाला राजेश कमलिया राजेश चौधरी अमित झुनझुनवाला उपस्थित थे इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी संजीव देवड़ा ने दी
0 Response to "श्री रानी सती दादी जी पटना ट्रस्ट न्यास पटना सिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक..."
एक टिप्पणी भेजें