Advertisment

Advertisment
पटना में सरकारी कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना (UPS) का किया बहिष्कार

पटना में सरकारी कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना (UPS) का किया बहिष्कार


 पटना में सरकारी कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना (UPS) का किया बहिष्कार

पटना :- राजेंद्र नगर  सामुदायिक भवन में वैश्य समाज के बिहार प्रदेश के युवा अध्यक्ष श्री सुजीत गुप्ता जी के अध्‍यक्षता में  हजारों मध्यम वर्ग के लोग एव सरकारी कर्मचारी शमिल हुए l जिनमें सभी लोगों ने भारत सरकार के द्वार नई पेंशन योजना (UPS)लागू करने और बहुत ही चतुराई से भारत सरकार के द्वार संपूर्ण भारत वर्ष के सरकारी कर्मचारियों के पीठ में चाकू भौंकने और जबरदस्ती नई पेंशन योजना, सरकारी कर्मचारी के ऊपर थोपने का विरोध किया l , इस कार्यक्रम अध्‍यक्षता कर रहे  बिहार प्रदेश वैश्य समाज के युवा अध्यक्ष एव सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुजीत गुप्ता जी ने कहा किं भारत सरकार की द्वार आज एनपीएस(NPS)में बदलाव कर (UPS)पेंशन योजना को लागू किया गया है, जो बिल्कुल भी सरकारी कर्मचारियों को मान्य नहीं है, लम्बे समय से एनपीएस (NPS)नई पेंशन योजना का सभी कर्मचारी संघ और सभी कर्मचारी इसका घोर विरोध कर रहे हैं, सभी कर्मचारी संघ और सभी कर्मचारियों की बस एक ही मांग है पुरानी पेंशन योजना ,(OPS)लागु करे lपरंतु केंद्र सरकार की बारंबार कर्मचारी संगठनों के नेताओं के साथ बात कर उनको संतावना दी जाती है ,आप सभी जितने भी कर्मचारी संघ भारतवर्ष में हैं किसी भी प्रकार की अपनी मांग को लेकर हड़ताल और धरना प्रदर्शन नहीं करेl सरकार आपकी मांग पर विचार कर रही है l परंतु हर बार सरकार की गंदी सोच और गंदी नियत हमेशा सभी कर्मचारियों के पीठ पर चाकू भौंकने का काम करती है lकेंद्र सरकार की नीति और नियति सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए और मध्यम वर्ग परिवार के लिए बिलकुल ही गंदी नियत है l एक तरफ़ 20% सरकारी कर्मचारी 80% टैक्स देते हैं,और वही सरकार के गोद में बैठकर 80% उद्योगपति केवल 20% टैक्स देते हैं l हम सभी सरकारी कर्मचारी और मध्यम वर्ग के लोग दिन-रात मेहनत कर सरकार को टैक्स के रूप में अपनी मेहनत की आधी कमाई देने का काम करते हैं सभी सरकारी कर्मचारी और मध्यम वर्ग के लोग अपने खून पसीने बहाकर पूरी निष्ठा से और ईमानदारी से सरकारी तंत्र को चलाने का काम करते हैं ,और सरकार के खजाने को भरने का काम करते हैं और बदले में हमारे बुढ़ापे में बिमारी और बच्चों के भविष्य के लिए पेंशन को कभी बंद कर दिया जाता है, कभी नई-नई पेंशन योजना में बदलाव कर हमें दिया जाता है, अगर यह पेंशन योजना इतनी ही अच्छी है तो सबसे पहले सरकार के द्वार भारतवर्ष के सभी विधायक ,संसद और जितने भी माननिय हैं , इन सभी अपने ऊपर लागू क्यों नहीं करते l

वर्ष 2004 के पहले जितने भी मननिय  बने हैं उनको पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए ,और वर्ष 2004 के बाद  जितने भी मननिय बने हैं उनको हम सभी सरकारी कर्मचारी बाली पेंशन योजना सभी  मननिय अपने ऊपर लागू करें जो 2004 के बाद सभी कर्मचारियों के ऊपर नई पेंशन योजना लागू की जा रही है l l

  कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी एव वैश्य  समाज की बिहार प्रदेश के महासचिव श्री मनोज गुप्ता जी,इंजीनियर संतोष  देशप्रिया जी,ममता शाह जी,श्रीअर्जुन यादव उज्ज्वल कुमार, श्री दिलीप गुप्ता जी, संजय पासवान जी, इंजीनियर संतोष जी,चिकित्सक अवधेश गामी जी,मंतोष जी आशीष जी एव हजारों लोग इसमें शामिल हुए

0 Response to "पटना में सरकारी कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना (UPS) का किया बहिष्कार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article