Advertisment

Advertisment
पाटलिपुत्र के गौरवशाली इतिहास का द्योतक है कौमुदी महोत्सव - गंगा प्रसाद

पाटलिपुत्र के गौरवशाली इतिहास का द्योतक है कौमुदी महोत्सव - गंगा प्रसाद


पाटलिपुत्र के गौरवशाली इतिहास का द्योतक है कौमुदी महोत्सव - गंगा प्रसाद

……

लेख चित्रकला के माध्यम से चाँदनी महारास का परम् उत्सव को दर्शाया


पटना  सिटी 29 सितम्बर,  शरद पूर्णिमा के अवसर पर पाटलिपुत्र परिषद व कला संस्कृति - युवा विभाग, एवं पटना जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित होने वाला  कार्यक्रम 'कौमुदी महोत्सव' के पूर्व कार्यक्रम को समर्पित चित्रकला - लेख एवं ट्री पॉट सजावट प्रतियोगिता में पटना सिटी के 25 विद्यालयों से लगभग 200 छात्र-छात्रओं की भागीदारी उत्साहपूर्ण रही ! चित्रकला का विषय था, श्रीकृष्ण द्वारा गोपियों के संग रासलीला वहीं लेख का विषय 'कौमुदी महोत्सव' का आध्यात्मिक व सांस्कृतिक महत्त्व पर प्रकाश डालना था ! प्रतियोगिता में नवोदित प्रतिभागियों ने रंग व रेखाओं के माध्यम से गांधी सरोवर स्थित पाटलिपुत्र परिषद प्रांगण में खूबसूरत छटा बिखेरकर दर्शनीय बना दिया ! 

कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद , महापौर सीता साहू , पाटलिपुत्र परिषद अध्यक्ष टीपी गोलवारा, महासचिव संजीव कुमार यादव ने वैदिक मंत्रों के साथ दीपप्रज्वलित कर किया।

उद्घाटनकर्ता पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद ने कहा कि, पाटलिपुत्र के गौरवशाली इतिहास का द्योतक है कौमुदी महोत्सव, इसका ऐतिहासिक पक्ष संग्रहणीय है, जरुरत है नयी पीढ़ियों को इस विषय में जानकारी उपलब्ध कराने की !  मुख्य अतिथि पटना महापौर सीता साहू ने पाटलिपुत्र परिषद द्वारा आयोजित प्रकृति प्रेम और अनुराग का उत्सव 86 वाँ कौमुदी महोत्सव की परंपरा को निर्वाह करना गौरवशाली है।  'पाटलिपुत्र परिषद् के महासचिव संजीव कुमार यादव ने मंच संचालन करते हुए आयोजन के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला । अध्यक्ष डॉ टीपी गोलवारा ने अतिथियों को अंग वस्त्र , बांसुरी एवं कौमुदिनी का फ़ुल देकर स्वागत किया । प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र दिए गए ! 

तीनो विधा के प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेष्ठ पुरस्कार 16 अक्तूबर को कोमुदी महोत्सव समारोह में दिया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन शिव प्रसाद मोदी ने की।

इस मौके पर डॉ शाह अद्वेय कृष्ण,कला संयोजक रंगकर्मी-चित्रकार संजय रॉय, अलोक चोपड़ा, आनंद अरोड़ा, गोविंद कनोडिया , नंदकिशोर अग्रवाल, सरोज जयसवाल, नारायण शाह, विनय कुमार, राजेश कुमार शुक्ल तिल्लू, जी पी मेहता, नवीन रस्तोगी,पूर्णिमा जी, साधना गुड़िया, सुनीता गुप्ता, विजय मिश्रा, मो नैयर इक़बाल, नीरज मिश्रा, राजदीप मेहता, राजीव गंगोल,सहित नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे!

0 Response to "पाटलिपुत्र के गौरवशाली इतिहास का द्योतक है कौमुदी महोत्सव - गंगा प्रसाद"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article