
L.Z Varte जिसने पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरे भारत का दौरा साइकिल से अभी तक 16000 किलोमीटर तय किया है, पटना सिटी के गुरुद्वारा पहुंचे जहां पर रोटरी पटना सिटी सम्राट के अध्यक्ष देवराज बल्लभ एवं पूर्व सचिव अभिषेक पैट्रिक एवं रोटेरियन विजय यादव, सुबोध कुमार, ओमप्रकाश ने उनको सम्मानित किया
आज दिनांक 6 सितम्बर 2024 को रोटरी पटना सिटी सम्राट के निमंत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के द्वारा लिए गए पर्यावरण संरक्षण के लिए वादे को जो उन्होंने 2021 में ग्लास्गो में लिया था उसे पूरा करने एवं जन जन तक स्वच्छ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए मिजोरम से L.Z Varte जिसने पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरे भारत का दौरा साइकिल से अभी तक 16000 किलोमीटर तय किया है, पटना सिटी के गुरुद्वारा पहुंचे जहां पर रोटरी पटना सिटी सम्राट के अध्यक्ष देवराज बल्लभ एवं पूर्व सचिव अभिषेक पैट्रिक एवं रोटेरियन विजय यादव, सुबोध कुमार, ओमप्रकाश ने उनको सम्मानित किया।
गुरुद्वारे के कार्यक्रम के बाद दमरिया घाट में पौधारोपण और उसके बाद पादरी की हवेली स्थित महागिरजाघर में रोटेरियन एवं पल्लीवासी अभिषेक पैट्रिक के द्वारा उन्हें पल्लिवासियो से भेंट कराई गई तथा मिशनरी आफ चैरिटी की धर्म बहनों से मिल उन्होंने संत मदर टेरेसा के अवशेष को अपना सम्मान प्रकट किया।
0 Response to "L.Z Varte जिसने पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरे भारत का दौरा साइकिल से अभी तक 16000 किलोमीटर तय किया है, पटना सिटी के गुरुद्वारा पहुंचे जहां पर रोटरी पटना सिटी सम्राट के अध्यक्ष देवराज बल्लभ एवं पूर्व सचिव अभिषेक पैट्रिक एवं रोटेरियन विजय यादव, सुबोध कुमार, ओमप्रकाश ने उनको सम्मानित किया"
एक टिप्पणी भेजें