
20वां एशियन सिनियर कराटे चैम्पियनशिप और तीसरा एशियन पारा-कराटे चैम्पियनशिप
20वां एशियन सिनियर कराटे चैम्पियनशिप और तीसरा एशियन पारा-कराटे चैम्पियनशिप
पटना साहिब को अभय पर नाज, बिहार विधान सभा अध्यक्ष माननीय नंदकिशोर यादव जी ने दी बधाई
पटना साहिब के रहने वाले अभय कुमार अतुल, जो एशियन सिनियर कराटे चैम्पियनशिप भारतीय टीम के मैंनेजर के रूप में हैं।
20वां एशियन सिनियर कराटे प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम को लेकर चीन के हांगजाउ शहर में 17 सितम्बर से 23 सितम्बर तक होने वाले कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने को गए हैं। भारत के 72 सदस्यीय एवं 22 रेफरी दल के टीम मैंनेजर बन कर अभय कुमार अतुल ने पटना साहिब का नाम रौशन किया है।
यह पांचवी बार है कि जब कोई बिहार का वासी राष्ट्रीय कराटे टीम के मैंनेजर बन कर दूसरे देश में खिलाड़ियों के साथ जा रहें हैं। उनके इस उपलब्धि के लिए भारतीय कराटे टीम के अध्यक्ष हंशी भरतशर्मा सर के दिशा निर्देश पर जा रहे हैं।
इस बात पर खुशी जताते हुए श्री अतुल को बधाई देने वालों में बिहार विधान सभा के अध्यक्ष माननीय नंदकिशोर यादव जी ने अभय कुमार अतुल को इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए आशा जताई हैं कि जिस टीम के मैंनेजर के रूप में वह हांगजाडू गए हैं वहां से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर अधिक मेडल लेकर वापस देश लौटेंगे।
इससे बिहार के कराटे खिलाड़ियों का मनोबल औरा उंचा होगा।
वहीं ओलंपिक संघ के सचिव मुश्ताक अहमद सर, राष्ट्रीय कराटे संघ के महासचिव क्योशी संजीव जांगड़ा सर, बिहार के विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने उन्हें बधाई दी हैं। वही पटना नगर निगम के पूर्व में रूपनारायण मेहता संजीव यादव भाजपा नेता नितिन कुमार रिंकू यादव समेत कई लोगों ने बधाई दी
यह जानकारी राज्य कराटे संघ ऑफ बिहार के महासचिव रेंशी पंकज कांबली ने दी।
0 Response to "20वां एशियन सिनियर कराटे चैम्पियनशिप और तीसरा एशियन पारा-कराटे चैम्पियनशिप"
एक टिप्पणी भेजें