
गांधी जयंती के उपलक्ष्य में वार्ड संख्या 71 के सिमली नवाबगंज वार्ड कार्यालय सामुदायिक भवन में माननीया पार्षद श्रीमती अंजली राय जी के सौजन्य व जीविका के सहयोग से विशेष कैंप का आयोजन किया गया
आज गांधी जयंती के उपलक्ष्य में वार्ड संख्या 71 के सिमली नवाबगंज वार्ड कार्यालय सामुदायिक भवन में माननीया पार्षद श्रीमती अंजली राय जी के सौजन्य व जीविका के सहयोग से विशेष कैंप का आयोजन किया गया । साथ ही 448 की संख्या में वार्ड के लाभार्थियों को नए राशन कार्ड का वितरण श्रीमती अंजली राय जी ने किया । कैंप में लक्षित अति निर्धन परिवारो के लिए सामाजिक सुरक्षा एवं विभिन्न जन कल्याणकारी सरकारी योजनाएं आयुष्मान कार्ड, नया राशन कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन और नए वोटर आईडी कार्ड की योजनाओं से जोड़ा गया ।
इस विशेष कैंप को सफल बनाने में अन्य सहयोगी संस्थाएं - ब्रॉक इंटरनेशनल, पी•सी•आई• इंडिया, मोबाइल क्रेशिज के साथ जीविका - बिहार ग्रामीण विकास विभाग के प्रतिनिधियो का भी सराहनीय सहयोग रहा ।
0 Response to "गांधी जयंती के उपलक्ष्य में वार्ड संख्या 71 के सिमली नवाबगंज वार्ड कार्यालय सामुदायिक भवन में माननीया पार्षद श्रीमती अंजली राय जी के सौजन्य व जीविका के सहयोग से विशेष कैंप का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें