
वैशाली जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष एवं सलाहाकार समिति के सदस्यों ने महाधिवेशन में कई विशिष्ट अतिथियों को किया सम्मानित
*वैशाली जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष एवं सलाहाकार समिति के सदस्यों ने महाधिवेशन में कई विशिष्ट अतिथियों को किया सम्मानित*
पटना के सम्मेलन भवन में बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा 19-20 अक्टूबर 2024 को आयोजित दो दिवसीय 106ठा स्थापना दिवस एवं 43वाँ महाधिवेशन के उद्घाटन सत्र के विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग (उत्तरप्रदेश) के अध्यक्ष प्रो. सूर्य प्रसाद दीक्षित जी को स्वागत समिति के महासचिव व हिन्दी साहित्य सम्मेलन वैशाली के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण कुमार ने उन्हें अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ दे कर सम्मानित किया।वहीं अंतिम दिन के अंतिम सत्र सम्मान समारोह में उपस्थित हुये मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री एवं पद्मभूषण से सम्मानित चिकित्सक डॉ सी पी ठाकुर को वैशाली हिन्दी साहित्य सम्मेलन के सलाहकार समिति के सदस्य डॉ रवि शाक्य एवं डॉ मुकेश कुमार ने अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ दे कर अपने हाथों से सम्मानित किया। इसी सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुचें बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को स्वागत समिति के महासचिव व हिन्दी साहित्य सम्मेलन वैशाली के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण कुमार ने उन्हें अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ दे कर सम्मानित किया।इस कार्यक्रमों को लेकर वैशाली जिला के हिन्दी साहित्य सम्मेलन से जुड़े साहित्यकारों ने अध्यक्ष को बधाई दिया है।
0 Response to "वैशाली जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष एवं सलाहाकार समिति के सदस्यों ने महाधिवेशन में कई विशिष्ट अतिथियों को किया सम्मानित"
एक टिप्पणी भेजें