
छठ पर्व पर गांधी सरोवर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
छठ पर्व पर गांधी सरोवर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
पटना सिटी , 1 नवम्बर , बिहार का सर्वाधिक लोक पर्व आस्था और स्वच्छता का प्रतीक चार दिवसीय सूर्य षष्ठी पर्व का प्रारंभ 5 नवम्बर से 8 नवम्बर को पारण के साथ संपन्न होगा।
इस महापर्व के लिए पाटलिपुत्र परिषद की पहल पर पटना ज़िला प्रशासन एवं पटना नगर निगम के सहयोग से मंगल तालाब , गांधी सरोवर में अर्ध्य देने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ।
इस दिशा में पाटलिपुत्र परिषद एवं अन्य समाजेवियों द्वारा गांधी सरोवर घाटों की सफ़ाई स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया।
परिषद महासचिव संजीव कुमार यादव ने बताया कि एक ओर समाजसेवियों द्वारा घाट -सड़क की सफ़ाई तो दूसरी ओर विगत पाँच दिनों से नगर निगम के सहयोग से वॉटर क्लीनिंग स्टीमर द्वारा सरोवर की सफ़ाई की जा रही है ।
इस मौके पर अध्यक्ष डॉ टी पी गोलवारा, पूर्व अध्यक्ष शिव प्रसाद मोदी, बाबू भाई, नवीन रस्तोगी ,रामजी योगेश , सुजीत कसेरा, अंजू सिंह, आलोक चोपड़ा ,संजय राय ,अजय यादव,विनय कुमार ,विजय कुमार मिश्रा ,दयानंद सिंह ,मोहम्मद साहिद अंसारी ,नैयर इकबाल ,मो यूनिश, साधना मिश्रा, चन्द्र पूर्णियादेवी, विकास गुप्ता,राहुल कुमार सहित अन्य लोगो ने सफ़ाई में अपना योगदान दिया
0 Response to "छठ पर्व पर गांधी सरोवर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान"
एक टिप्पणी भेजें