Advertisment

Advertisment
माता के भव्य जागरण का आयोजन बिहार यदुवंशी नवयुवक मंच द्वारा किया गया।

माता के भव्य जागरण का आयोजन बिहार यदुवंशी नवयुवक मंच द्वारा किया गया।


 माता के भव्य जागरण का आयोजन बिहार यदुवंशी नवयुवक मंच द्वारा किया गया।जागरण का आयोजन स्थानीय मंगल तालाब पानी टंकी स्थित रामचंद्र गोप पथ में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि टीम अभिमन्यु के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु यादव, विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वरुण विजय सिंह तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरीय समाजसेवी-व्यवसायी शशिशेखर रस्तोगी एवं आयोजन समिति की अध्यक्षा कांति देवी आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुआ।

      इस अवसर पर मशहूर भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव ने -'निमिया के डार मैया,' 'तेरे दर पर ओ मेरी मईया तेरे दीवाने आए हैं ' तथा  दूसरे अन्य लोकप्रिय गीत गाकर माता के भक्तों को झूमने पर मज़बूर कर दिया। उन्होंने दो गायन-सत्रों में माता जगदंबा, छठ मईया एवं प्रभु श्रीराम आदि आराध्य देवों को समर्पित गीत सुनाए। 

     कार्यक्रम में गायक अजय स्टार, लोकप्रिय गायक दीपक दिलदार, गायिका हेमा गुप्ता,वरीय गायक अमिताभ अमित, वेब म्यूजिक दिल्ली की  अनन्या प्रकाश,नवोदित युवा गायक किशन साँवरे आदि ने भी अपनी-अपनी उम्दा प्रस्तुतियां पेश की।

     जागरण में सुमन सिंह,धीरज यादव, प्रफुल्ल पांडेय,दीपरतन राजा, संतोष कुमार यादव , सचिव उज्ज्वल यादव ऋषि,उपाध्यक्ष सूरज गोप ,संरक्षक विजय कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, सह-सचिव रमेश कुमार,विपुल मेहता, शंकर कुमार,एहतेशाम टॉनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।  

     माता की पूजा में उमेश्वर प्रसाद पप्पू तथा उनकी धर्मपत्नी कविता देवी मुख्य यजमान बने।माता की ज्योत-अनुष्ठान पं० पुरुषोत्तम शर्मा ने संपन्न कराई। मंच का संचालन वरीय समाजसेवी-शिक्षाविद् विजय कुमार सिंह ने किया।

0 Response to "माता के भव्य जागरण का आयोजन बिहार यदुवंशी नवयुवक मंच द्वारा किया गया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article