
नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय इन्फेंट जीसस स्कूल में क्विज़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया
पटना सिटी। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय इन्फेंट जीसस स्कूल में क्विज़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्विज़ में लिखित राउंड की परीक्षाओं के बाद चार टीम फाइनलओरल राउंड के लिए क्वालिफाई की। इन टीमों में टैगोर, रमन,गोविंद एवं सत्यार्थी शामिल थी।
कुल पाँच राउंड में हुए क्विज़ में : रैपिड फायर, ऑडियो-विजुअल, स्कैटोगरीज़ (पिक एंड चूज),बज़र राउंड,स्कारकेड (बिहार राउंड)आदि शामिल थे। इन पाँचों राउंड का संचालन तीन अलग-अलग क्विज़मास्टर: सुनील ठाकुर, रंजना झा एवं अभय कुमार ने किया। प्रतिभागियों की तैयारी में क्विज़ मेंटर्स: रानी सिंह ,रज़िया फ़िरदौसी,संदीपिका कुमारी एवं पूजा कुमारी की अहम भूमिका रही।
पाँच राउंड के दिलचस्प मुक़ाबले में टीम रमन प्रथम स्थान पर रही जिसमें सिद्धांत कुमार,अंकित कुमार,स्पृहा, समीर वर्मा एवं वरुण कुमार शामिल थे। क्विज़ प्रतियोगिता के रनर्स-अप: टीम टैगोर रही जिसमें अजय कुमार, सारस्वत सिंह,तहसिया हसीन,सिद्धि जायसवाल,अभिनव राज शामिल रहे।
कार्यक्रम में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि मशहूर क्विज़मास्टर विजय कुमार सिंह ने कहा कि क्विज़ न केवल ज्ञान-वृद्धि बल्कि हमारे अभिवृत्तियों का भी परिष्कार करता है। उन्होंने भारत एवं बिहार में क्विज़ के आविर्भाव एवं विकास के बारे में भी अवगत कराया तथा छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि उनके जीवन के आगामी चार-पांच वर्ष सबसे महत्वपूर्ण एवं निर्णायक हैं। उन्होंने इस बात की तारीफ़ की कि विद्यालय वर्ष 1978 में अपनी स्थापना से ही नगर में शैक्षणिक श्रेष्ठता में अग्रणी रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों,
अभिभावकों एवं शिक्षकों को विद्यालय निदेशक पास्कल पीटर ओस्टा ,प्राचार्य रंजन जोसेफ़ ने भी संबोधित किया तथा उन्हें व्यक्तिगत एवं सामुहिक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की नसीहत दी।उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों की उपयोगिता पर भी सवितार प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका प्रियंका रॉय ने कुशलतापूर्वक किया।स्वागत भाषण विद्यालय प्रशासक-सह-जनसंपर्क पदाधिकारी शुभधा कुलकर्णी ने तथा धन्यवाद-ज्ञापन विद्यालय शिक्षक अभय कुमार ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
0 Response to "नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय इन्फेंट जीसस स्कूल में क्विज़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें