
चित्रकला के युग पुरुष सत्यनारायण लाल साहब का निधन कला जगत के लिए अंतहीन क्षति : नंद किशोर यादव
चित्रकला के युग पुरुष सत्यनारायण लाल साहब का निधन कला जगत के लिए अंतहीन क्षति : नंद किशोर यादव
पटना सिटी I बड़े ही सौम्य स्वभाव के सर्वप्रिय चित्रकार मेरे पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के 85 वर्षीय सत्यनारायण लाल उर्फ़ लाल साहब उच्चतम कोटि के चित्रकार थे उनका असमय जाना कला जगत के लिए अंतहीन क्षति है I ये बातें निधन की सूचना मिलते ही दूरभाष पर अपने उद्गार में विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कही l क्रिएटिव नोशन के सचिव जितेन्द्र मोहन, प्रख्यात चित्रकार आनंदी प्रसाद बादल, कलाकार संघ के अध्यक्ष आलोक चोपड़ा, चित्रकार संजय रॉय के काफी करीबी रहे लाल साहब के निधन पर अपने मनोभाव व्यक्तकरते हुए कहा कि पोट्रेट व कंटेमपररी कला पर महारत हासिल था l भारतवर्ष के उच्चतम कोटि के कलाकारों के बीच जबरदस्त उपस्थिति इन्होनें दर्ज करा रखी थी I समकालीन व नई पीढ़ी के चित्रकारों
को हमेशा मार्गदर्शन करते रहें हैं l
उनका सम्पूर्ण जीवन कला साधना
को समर्पित था I राज्य के कई उच्च
पुरस्कारों से सम्मानित होते रहें I
खाजेकला घाट पर अंतिम संस्कार
पर बड़े पुत्र विजय कुमार ने मुखाग्नि दी l उन्होंने अपने पीछे भरापूरा परिवार छोडकर अमृत पथ पर चले गये l सम्वेदना व्यक्त करने बालों में सच्चिदानंद कुमार, अजय कुमार, सत्यदेव रंजन, नवीन रस्तोगी, अरविंद राज , यासीर अराफात, अनंत अरोरा, विश्व मोहन चौधरी संत, संगीतकार
रवि रंजन, श्रेया कुमारी, विनीता कुमारी, शिल्पा कुमारी, सरिता कुमारी ने भी अपनी गहरी सम्वेदना
व्यक्त की l स्वरांजलि के संयोजक
अनिल रश्मि ने कहा लाल साहब
अपने सैकड़ों शिष्यों के हृदय में
कलास्वरुप जिवित रहेंगें I सभी
कलाकारों ने इस सिद्धहस्त कला पुरुष के लिए मरणोपरांत पद्मश्री सम्मान से सम्मानित करने की मांग भारत सरकार से की साथ ही राज्य सरकार से इनके नाम पर " कला दीर्घा " स्थापित करने की भी मांग की l
0 Response to "चित्रकला के युग पुरुष सत्यनारायण लाल साहब का निधन कला जगत के लिए अंतहीन क्षति : नंद किशोर यादव "
एक टिप्पणी भेजें