
राम जी की निकली बारात , नगर में बना विहंगम माहौल
राम जी की निकली बारात , नगर में बना विहंगम माहौल
आज विवाह पंचमी के अवसर पर श्री राम जानकी विवाह महोत्सव समिति द्वारा भगवान श्री राम की भव्य बारात मछरहट्टा गली श्री काले हनुमान मंदिर से गाजे बाजे बैंड बाजा के साथ निकली, रथ पर सवार भगवान श्री राम और उनके साथ हजारों श्रद्धालु गण बाराती के रूप में महिलाएं एवं पुरुष की भीड़ देखते बन रही थी, सभी बाराती राम जी की लीला है न्यारी गीत के साथ झूमते हुए सिटी चौक, नाला पर, मारूफगंज, हाजीगंज होते हुए गुरहट्टा, बेलवर गंज के रास्ते मितन घाट,बक्शी मोहल्ला स्थित सीता मंदिर पहुंचे। महोत्सव संयोजक डॉ अजय प्रकाश द्वारा भगवान श्रीराम सहित सभी देवी-देवता का पूजन किया गया बारात निकलने से पूर्व श्री काले हनुमान मंदिर में पुजारी राजेश मिश्रा जी ने संस्थापक महासचिव विकास मौडीवाल, समिति अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा की उपस्थिति में परछावन भी कराया, श्री राम जी के बारात में रावण हनुमान जी का युद्ध ,भगवान श्री राम एवं लक्ष्मण जी द्वारा ताड़का वध ,साथ ही कई झांकियों का प्रदर्शन हुआ। विभिन्न स्थानों पर बारात का स्वागत एवं सम्मान समाजसेवियों द्वारा किया गया।
बारात सीता मंदिर पहुंचते ही समधी मिलन का दृश्य अद्भुत छठा बिखेरा साथ ही धनुष टूटने के प्रदर्शन के समय जय श्री राम,जय सियाराम के नारे से संपूर्ण मंदिर परिसर गूंज उठा। तत्पश्चात् भगवान श्री राम और सीता मैया एक दूसरे को जयमाला तथा रात्रि में भव्यता के साथ पंडित चन्द्रशेखर चौबे जी ने श्री राम जानकी का शुभ विवाह संपन्न कराया।
कार्यक्रम में शिव प्रसाद मोदी, रवि शंकर प्रीत, सर्व प्रकाश, जितेंद्र कुमार, रतनदीप आज उपस्थित रहे।
0 Response to " राम जी की निकली बारात , नगर में बना विहंगम माहौल"
एक टिप्पणी भेजें