Advertisment

Advertisment
होली विजन इन्टरनेशनल स्कूल, पटना सिटी अंतिम आठ में

होली विजन इन्टरनेशनल स्कूल, पटना सिटी अंतिम आठ में



होली विजन इन्टरनेशनल स्कूल, पटना सिटी अंतिम आठ में 

==================

अन ऐडेड प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन ( अपसा ) के तत्वावधान में मनोज कमलिया स्टेडियम पटना सिटी में खेले जा रहे इन्टर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज होली विजन इन्टरनेशनल स्कूल,खाजेकलां पटना सिटी की टीम ने होली फेथ इन्टरनेशनल स्कूल, लहसुना मसौढ़ी की टीम को रोमांचक मुकाबला में 10  रनों से हरा कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया!होली फेथ इंटरनेशनल स्कूल ने पहले टॉस जीत कर फील्डिंग का चुनाव किया, होली विज़न के बल्ले बाजों ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन कर 12 ओवर में कुल 94 रन बनाये टॉप स्कोरर निशांत रहा जिन्होने 21 रन की शानदार पारी खेली, आयुष, मनीष, सुभाष, आदित्य के द्वारा भी अच्छी बैटिंग का प्रदर्शन किया गया!

जबाब में होली फेथ इंटरनेशनल स्कूल मसौढ़ी की टीम ने 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 84 रन ही बना पाई,जबकि एक अन्य मुकाबला में दक्ष इन्टरनेशनल स्कूल पत्रकार नगर की टीम ने टर्निंग प्वाइंट स्कूल गर्दनीबाग को 25 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पहला मैच में होली विजन इन्टरनेशनल स्कूल से निशान्त कुमार एवं दुसरे मैच में दक्ष इन्टरनेशनल स्कूल के मोनु कुमार मैन ऑफ द मैच चुने गए।

0 Response to "होली विजन इन्टरनेशनल स्कूल, पटना सिटी अंतिम आठ में "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article