
छात्रहित में बैंक का कार्य. सराहनीय है : प्राचार्य राजीव रंजन
छात्रहित में बैंक का कार्य. सराहनीय है : प्राचार्य राजीव रंजन
पटना सिटी I छात्रों का जीवन स्वस्थ और सुरक्षित हो इसके मद्देनज़र आज आई. डी. बी. आई. बैंक पटना सिटी के शाखा प्रबंधक सुधांशु ने एक प्यूरीफायर वाटर विद्यालय के प्राचार्य राजीव रंजन के हाथ में सौंपा l प्राचार्य ने कहा छात्रहित में आपके बैंक का यह कदम बहुत ही सराहनीय है I शाखा प्रबंधक सुधांशु ने कहा छात्रोपयोगी विद्यालय कोजिस संसाधन की आवश्यकता होगी हमारा बैंक यथासंभव सहायता हेतु तत्पर रहेगा I मौक़े पर बैंक के सहायक प्रबंधक राकेश मेहरोत्रा ,नौनिका वर्मा, सहायक महाप्रबंधक अतुल नारायण, सहायक प्रबंधक मनीष प्रसाद, विद्यालय के राकेश रंजन, विक्रम कुमार सिंह, जितेंद्र
कुमार पाल, श्रवण कुमार, सुमित
कुमार, शीला कुमारी, विनीता
कुमारी, सुजाता कुमारी मौजूद थीं I
0 Response to "छात्रहित में बैंक का कार्य. सराहनीय है : प्राचार्य राजीव रंजन "
एक टिप्पणी भेजें