
पटना सिटी श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट आज अपना 20वा स्थापना समारोह 2025 बहुत ही धूमधाम से राजाराम लेन स्थित श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में धूमधाम से बना रहा है...
पटना सिटी श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट आज अपना 20वा स्थापना समारोह 2025 बहुत ही धूमधाम से राजाराम लेन स्थित श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में धूमधाम से बना रहा है श्री श्याम प्रभु का अलौकिक शृंगार भव्य पूजन अखंड ज्योति पाठ के साथ आज का यह स्थापना दिवस समारोह मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य पंडित सुरेश सिरोटिया की देखरेख में पांच पंडितों द्वारा घंटा घड़ियाल शंखनाद एवं करतल ध्वनि के बीच मंत्रोउच्चारण के साथ पूजा अर्चना प्रारंभ हुई श्री श्याम प्रभु का छप्पन भोग विधि विधान द्वारा अर्पण किया गया इसके उपरांत राजन दास एवं संजू अग्रवाल की देखरेख में 701 महिलाओं द्वारा राजस्थानी परिधानों में हाथों में मेहंदी लगाये अखंड ज्योति पाठ किया कार्यक्रम संयोजक मनीष हरलालका कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि आज बसंत पंचमी का दिन है और आज संपूर्ण विश्व में जहां-जहां श्री श्याम प्रभु का मंदिर है वहां वहां बाबा को स्नान कराकर बाबा का वस्त्र जिसे पीतांबरी कहा जाता है उसे बदला जाता है उसे पीतांबरी का बहुत बड़ा महत्व है इस पीतांबरी को ग्रहण करने से बड़े से बड़े संकट बड़ी से बड़ी समस्या दूर हो जाती है यह बाबा का चमत्कार है उन्होंने बताया कि आज रात्रि में बाबा का भव्य आलोकिक श्रृंगार कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा सजाया गया है मंदिर की सजावट प्राकृतिक रंग बिरंगे फूल मोर पंख वह झार फानुस से सजाया गया है रात्रि में जयपुर के भजन गायक मनीष गर्ग द्वारा भजनों की रसगंगा बहाई गई भक्त ढप की ताल पर झूम झूम कर बाबा को रिझा रहे थे अर्धरात्रि तक भजनों का दौर चलते रहा कल बाबा का भंडारा का आयोजन होगा कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अमर अग्रवाल सचिव दिलीप डीडवानिया प्रदीप जैन राजकुमार गोयनका गोपी शर्मा संजीव देवड़ा सोनू बेरिवाल अरविंद लॉयलका शशि सुल्तानिया प्रकाश सुल्तानिया पंकज लोयलका सहित श्री श्याम सेना के सदस्य सक्रिय थे
0 Response to "पटना सिटी श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट आज अपना 20वा स्थापना समारोह 2025 बहुत ही धूमधाम से राजाराम लेन स्थित श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में धूमधाम से बना रहा है..."
एक टिप्पणी भेजें