
होली के रंग में सराबोर राजधानी, पत्रकार बन्धु हुए सम्मानित
होली के रंग में सराबोर राजधानी, पत्रकार बन्धु हुए सम्मानित
पटना सिटी : होली पर्व जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे लोगों में होली की खुमारी चढ़ते जा रहा है. लोग एक दूसरे को अबीर-ग़ुलाल लगाकर गले मिल रहे है व एक दूसरे को होली पर्व की बधाई दे रहे है. वहीं फगुआ गीतों पर महिलाए व पुरुष जम कर थिरक रहे है और होली के रंग में सराबोर हो गए है.
उसी कड़ी में आज होली मिलन सह पत्रकार सम्मान सामारोह का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन एलिसिया मेडिकल प्रोडक्ट मोहली रोड पटना सिटी में किया गया. इस कार्यक्रम में पत्रकार बन्धुओ को भी सम्मानित किया गया एवं होली मिलन का आयोजन किया गया. इस आयोजन की अध्यक्षता एलिसिया मेडिकल के निदेशक मनीष गुप्ता ने किया. वहीं मनीष गुप्ता ने कहा कि होली प्रेम का प्रतिक है. रंगों के यह त्यौहार सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और अपार खुशियाँ लेकर आए. समस्त बिहारवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनायें. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्लांट के मैनेजर विकास रॉय, रणजीत यादव, पिंकू साहनी, रितेश सिन्हा, बृजेश मिश्रा एवं अन्य लोग शामिल हुए.
0 Response to " होली के रंग में सराबोर राजधानी, पत्रकार बन्धु हुए सम्मानित"
एक टिप्पणी भेजें