नागरिक अधिकार मंच पटना के द्वारा अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री श्रेया कश्यप के द्वारा 12 वार्ड 52,53,54,56, 57,58,59,60,61,63,64,65,का कई महीनो से लगभग दस से पंद्रह हजार आवेदन लंबित रखने के विरुद्ध एक प्रतिनिधि मंडल श्री सत्यम सहाय जी से मिलकर ज्ञापन सौंपा!
नागरिक अधिकार मंच पटना के द्वारा अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री श्रेया कश्यप के द्वारा 12 वार्ड 52,53,54,56, 57,58,59,60,61,63,64,65,का कई महीनो से लगभग दस से पंद्रह हजार आवेदन लंबित रखने के विरुद्ध एक प्रतिनिधि मंडल श्री सत्यम सहाय जी से मिलकर ज्ञापन सौंपा!
प्रतिनिधि मंडल में शामिल पूर्व पार्षद सह पार्षद प्रतिनिधि बलराम चौधरी ,मो जावेद, देवरतन प्रसाद, शंभू शरण प्रसाद,पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता पूर्व पार्षद महमूद कुरैशी,शरीफ अहमद रंगरेज,मो फिरोज,मो शहजाद,मो राजिक अली आदि ने कहा कि आवेदक गरीब जनता राशन कार्ड के लिए पटना सदर ब्लॉक, अनुमंडल कार्यालय एवं माननीय पार्षद कार्यालय में चक्कर लगा रहे हैं! गरीब जनता परेशान है राशन कार्ड समय पर नहीं मिलने से सरकार के विरुद्ध जहां आक्रोश है वहीं पार्षद को भी भला- बुरा सुनना पड़ रहा है!खाद्य आपूर्ति मंत्री बिहार सरकार का संकल्प है कि समय सीमा के अंदर राशन कार्ड निर्गत करना है! इसके बावजूद ऐसे पदाधिकारी सरकार को आईना दिखाने का काम कर रही है!
पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल प्रधान सचिव नगर विकास विभाग से मिलकर ऐसे पदाधिकारी को हटाने की मांग करेगा!
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मांग करते हुए कहा है कि ऐसे पदाधिकारी पर जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की है!
0 Response to "नागरिक अधिकार मंच पटना के द्वारा अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री श्रेया कश्यप के द्वारा 12 वार्ड 52,53,54,56, 57,58,59,60,61,63,64,65,का कई महीनो से लगभग दस से पंद्रह हजार आवेदन लंबित रखने के विरुद्ध एक प्रतिनिधि मंडल श्री सत्यम सहाय जी से मिलकर ज्ञापन सौंपा!"
एक टिप्पणी भेजें