Advertisment

Advertisment
आदित्य विजन के 182वें स्टोर का दीदारगंज में भव्य शुभारंभ

आदित्य विजन के 182वें स्टोर का दीदारगंज में भव्य शुभारंभ


 आदित्य विजन के 182वें स्टोर का दीदारगंज में भव्य शुभारंभ

पटना सिटी, दीदारगंज : बिहार की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन आदित्य विजन ने अपना 182वां शोरूम दीदारगंज, बाजार समिति मोड़ में खोला। उपभोक्ता उपकरणों के क्षेत्र में कंपनी अपनी विश्वसनीयता, बेहतरीन सेवा और आकर्षक ऑफर्स के लिए जानी जाती है।

        1999 में पटना के तारामंडल के सामने पहले शोरूम से शुरू हुई यह यात्रा 2025 में 182 स्टोर्स तक पहुंच चुकी है। निदेशक निशांत प्रभाकर ने कहा कि यह सफलता ग्राहकों, कर्मचारियों और सहयोगियों के भरोसे और मेहनत का परिणाम है। 

      ग्राहकों के लिए कंपनी ने विशेष ऑफर्स पेश किए हैं, जिनमें 36 माह तक ब्याज-मुक्त फाइनेंस, जीरो डाउन पेमेंट, पेपरलेस लोन, सुपर एक्सचेंज ऑफर, ₹7,500 तक कैशबैक, कार्ड पर 10% तक डिस्काउंट, साथ ही लैपटॉप पर फ्री वायरलेस कीबोर्ड व माउस शामिल हैं।

      ग्राहक सेवा हेतु हेल्पलाइन ‘आदित्य सेवा’ सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध है (टोल-फ्री: 9955555544)

      वार्षिक ‘बाय एंड विन’ योजना में इस वर्ष ₹18 करोड़ मूल्य के पुरस्कार दिए जा रहे हैं, जिनमें 3 घर, 175 कारें और 1251 मोटरबाइक्स शामिल हैं। हर ₹10,000 की खरीद पर कूपन से ग्राहक मेगा ड्रॉ में भाग ले सकते हैं।

       आदित्य विजन ग्राहकों को श्रेष्ठ सेवा और बेहतर अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है।

0 Response to "आदित्य विजन के 182वें स्टोर का दीदारगंज में भव्य शुभारंभ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article