
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी
पटना सिटी : सावन के अंतिम दिन रक्षाबंधन का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं, वहीं भाई उन्हें जीवनभर प्रेम और सुरक्षा का वचन देते हैं। पटना में भी इस अवसर पर भावनाओं से भरे दृश्य देखने को मिले। एक नन्ही बालिका शिवांगी खत्री ने अपने भाई शौर्य खत्री को राखी बांधकर मिठाई खिलाई, और भाई ने सात जन्मों तक साथ निभाने और रक्षा करने का वचन दिया। रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है, जिसमें रेशम की यह डोर रिश्ते की मजबूती और स्नेह का संदेश देती है। वही इस मौके पर नैतिक खत्री उर्फ रौनक ने भी अपने हाथों पर अपनी बहनों से राखी बंधवाई और अपनी बहनों को रक्षा करने का वचन दिया
0 Response to "रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी"
एक टिप्पणी भेजें