जनता के अधिकारों के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की पदयात्रा
जनता के अधिकारों के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की पदयात्रा
पटना : राहुल गाँधी जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों से गूँजता रहा कांग्रेस की पद यात्रा. कांग्रेस पार्टी का झंडा लिए हजारों समर्थक नारे लगाते रहे और अपने आवाज को बुलंद किया. जननायक न्याय योद्धा एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही “अधिकार यात्रा 184” के तहत पटना साहिब और पटना शहरी विधानसभा क्षेत्र में जनता के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद की गई.
इस आंदोलन में कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष पटना मीना निषाद अपनी महिला टीम के साथ 21 से 22 अगस्त तक मुंगेर से भागलपुर तक शामिल रहीं. वहीं मीना निषाद ने कहा कि इस बार महागठबंधन बहुमत से विजयी होगी. राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में पूरा यूथ अब जाग गया है. महिलाए भी अब जागरूक है वो कांग्रेस के हाथों को मजबूत करेंगी और अपना तथा अपने बिहार का विकास करेंगी.
0 Response to "जनता के अधिकारों के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की पदयात्रा"
एक टिप्पणी भेजें