Advertisment

Advertisment
बिहार में एनडीए को मिले एकतरफा बहुमत और पटना साहिब विधानसभा में श्री रत्नेश कुमार की प्रचंड जीत ने पूरे पटना साहिब को जश्न में डुवा

बिहार में एनडीए को मिले एकतरफा बहुमत और पटना साहिब विधानसभा में श्री रत्नेश कुमार की प्रचंड जीत ने पूरे पटना साहिब को जश्न में डुवा

 पटना साहिब में रत्नेश कुशवाहा की भारी जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बाँट कर खुशियां मनाई जश्न में डूबा पूरा पटना साहिब रत्नेश कुशवाहा 38900 मतों से शशांक शेखर कांग्रेस प्रत्याशी के ऊपर बड़ी जीत दर्ज की इसी को लेकर पटना साहिब में चारों तरफ खुशियां व जश्न का माहौल है इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी निकाय प्रकोष्ठ के सह संयोजक सज्जन ठाकुर ने कहा कि आज सत्य की विजय हुई है और हमने पहले भी कहा था कि 40000 मतों से रत्नेश कुशवाहा जीतेंगे और पटना साहिब की जनता ने उन पर भरोसा जताकर इतनी ज्यादा मतों से जीतकर विधानसभा भेजा है इसके लिए पटना साहिब की सभी जनता को दिल से धन्यवाद हृदय से अभिनंदन करते हैं वहीं अब पटना साहिब में विकास की लहर और विकास की गंगा दौड़ेगी भारतीय जनता पार्टी का यह गढ़ है कमल खिला है सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत अभिनंदन और धन्यवाद रत्नेश कुशवाहा के माध्यम से पटना साहिब को एक रत्न मिला है जो पटना साहिब को विकास नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा इस मौके पर हम लोगों ने मिठाइयां बाँट पटाखे खुशियां मनाई हैं सभी कार्यकर्ता जश्न में डूबे हैं जाहिर सी बात है खुशी का मौका है इस मौके पर भाजपा के तमाम कार्यकर्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित कुमार भोपू कुमार राम ठाकुर विवेक कुमार समेत कोई लोग उपस्थित रहे ढोल नागाड़ो पे झूमते नजर आए

0 Response to "बिहार में एनडीए को मिले एकतरफा बहुमत और पटना साहिब विधानसभा में श्री रत्नेश कुमार की प्रचंड जीत ने पूरे पटना साहिब को जश्न में डुवा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article