Advertisment

Advertisment
2026 में बिहार में नौकरियों की बहार तय है” — प्रभाकर मिश्र

2026 में बिहार में नौकरियों की बहार तय है” — प्रभाकर मिश्र

“2026 में बिहार में नौकरियों की बहार तय है” — प्रभाकर मिश्र
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि 2026 बिहार के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आएगा। एनडीए सरकार के संकल्प के अनुरूप राज्य में बड़े पैमाने पर नौकरी और रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं और आने वाले समय में इसका असर जमीन पर साफ दिखाई देगा।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों में पद सृजन की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है, जिससे लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी का रास्ता खुलेगा।
टीआरई–4 के तहत 25 हजार से अधिक शिक्षकों की बहाली की जाएगी। इसके अलावा हाईस्कूलों में 5,500 पुस्तकालयाध्यक्ष, विशेष विद्यालयों के लिए 7,279 अध्यापक, तथा पहले ही टीआरई–1 से टीआरई–3 तक 2,27,195 शिक्षकों की नियुक्ति पूरी की जा चुकी है।
सक्षमता परीक्षा पास करने वाले 2,66,786 शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनाया गया है, वहीं 28,748 प्रधान शिक्षक और 4,699 प्रधानाध्यापक भी नियुक्त किए गए हैं।
प्रभाकर मिश्र ने स्पष्ट कहा कि एनडीए सरकार केवल वादे नहीं करती, उन्हें पूरा करके दिखाती है। यही कारण है कि जनता का एनडीए पर अटूट विश्वास है।
उन्होंने दो टूक कहा कि पांच साल के भीतर एक करोड़ से अधिक नौकरी और रोजगार का लक्ष्य हर हाल में हासिल किया जाएगा।
एनडीए सरकार कभी भी जनता से धोखा नहीं करती और न ही वादाखिलाफी की राजनीति करती है।

0 Response to "2026 में बिहार में नौकरियों की बहार तय है” — प्रभाकर मिश्र"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article