मार्च में होगा कुटूर रनवे फैशन शो सीजन 4 का आयोजन
मार्च में होगा कुटूर रनवे फैशन शो सीजन 4 का आयोजन
पटना: पटना में कुटूर रनवे फैशन शो सीजन 4 का आयोजन मार्च में होने जा रहा है, जिसमें खादी, सिल्क और लिनेन को बढ़ावा देने के लिए डिजाइनर और मॉडल अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। एस आर एडवेंचर्स और तनाश मीडिया द्वारा आयोजित इस शो का ऑडिशन 53 ओपन कोर्ट परिसर में हुआ। जिसमें देश भर से लगभग 60 मॉडल ने हिस्सा लिया। बता दें कि यह आयोजन पटना के ज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में मॉडल अपना जलवा बिखरेंगे। ऑडीशन के जज कैप्टन आर्यन सिन्हा ने कहा कि फैशन शो का मुख्य उद्देश्य देश में खादी, सिल्क और लिनेन को बढ़ावा देना है। इस ऑडीशन कार्यक्रम में पूर्णिमा पद्मासना, मिसेज़ इंडिया वन मिलियन, अमित कुमार केसीएल के एमडी, सुनील कुमार समाज सेवी, अपूर्वा वर्मा फैशन मॉडल, सतीश कुमार दास एवं राहुल रंजन इवेंटॉस कंपनी के को फाउंडर मौजूद रहे। इस फैशन शो के माध्यम से बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और हस्तशिल्प को प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर होगा।
0 Response to "मार्च में होगा कुटूर रनवे फैशन शो सीजन 4 का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें