निष्पक्ष सोशल मीडिया संस्थान की दूसरी बैठक आज पटना में सफलतापूर्वक आयोजित की गई
पटना। निष्पक्ष सोशल मीडिया संस्थान की दूसरी बैठक आज पटना में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक में संस्थान के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सोशल मीडिया के जिम्मेदार उपयोग, निष्पक्ष पत्रकारिता और समाजहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक के दौरान संस्थान के उद्देश्यों को और अधिक प्रभावी बनाने, संगठन के विस्तार तथा सोशल मीडिया के माध्यम से सकारात्मक और तथ्यपरक जानकारी आम जनता तक पहुंचाने की रणनीति पर विचार किया गया। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया की भूमिका बेहद अहम हो गई है और ऐसे में निष्पक्षता व जिम्मेदारी के साथ कार्य करना आवश्यक है।
बैठक में भविष्य की कार्ययोजना पर सहमति बनी और नियमित बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया गया, ताकि संस्थान अपने लक्ष्य को मजबूती से आगे बढ़ा सके। सभी सदस्यों ने बैठक को सफल बताते हुए एकजुट होकर समाजहित में कार्य करने का संकल्प लिया।
0 Response to "निष्पक्ष सोशल मीडिया संस्थान की दूसरी बैठक आज पटना में सफलतापूर्वक आयोजित की गई"
एक टिप्पणी भेजें