Advertisment

Advertisment
सम्पति जाने का सताने लगा था डर ,पत्नी और बेटे ने मॉडल मोना राय हत्या की दी 5 लाख की सुपारी करा दिया काम तमाम

सम्पति जाने का सताने लगा था डर ,पत्नी और बेटे ने मॉडल मोना राय हत्या की दी 5 लाख की सुपारी करा दिया काम तमाम

 

सम्पति जाने का सताने लगा था डर ,पत्नी और बेटे ने मॉडल मोना राय हत्या की दी 5 लाख की सुपारी करा दिया काम तमाम ।

शौर्य भारत न्यूज़ :- पटना का चर्चित मामला मोना राय हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है बीते 12 अक्टूबर की श्याम बाइक सवार दो अपराधियों ने पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी मोड़ के समीप मोना राय के घर के गेट के पास ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ मोना मोना राय के ऊपर 2 गोलियां दागी थी घायल अवस्था में मोना राय को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के क्रम में मोना राय की मौत हो गई करने में जुटी थी इसी कड़ी में मॉडल मोना राय के संबंधों की जानकारी पुलिस को मिली और पुलिस ने तफ्तीश शुरू की जिस दरमियान अनीता देवी से मॉडल मोना राय बनने के पीछे की कहानी का पता चला ,सिटी एसपी सेंट्रल अम्बरीश राहुल ने बताया कि बिल्डर राजू राय का संबंध लगभग 9 सालों से मॉडल मोना राय के साथ था इस संबंध में खटास तब आया जब बिल्डर राजू राय की पत्नी शारदा देवी और बेटे विकाश को ये रिसता खटकने लगा वही सेंट्रल एसपी की माने तो बिल्डर राजू राय ने मॉडल मोना राय को परिवार सहित सभी खर्च उठता जिसकी जानकारी बिल्डर की पत्नी और उसके बेटे विकाश को नागवार गुजरा और अपने ही परिचित लोगो द्वारा भोजपुर से शूटरों को हायर किया जिसके एवज में शूटरो को 5 लाख की सुपारी दी जाने की बात का पता चला ,,पुलिस ने इस मामले में कुल साथ लोगो को नामजद किया है जिसमें भीम ,विश्वकर्मा और शंकर को सुपारी दी गई थी ,हालांकि इस मामले में मुख्य आरोपी शूटर भीम की गिरफ्तारी भोजपुर से कीगई है वही बाकी अपराधकर्मी अबतक पुलिस की पकड़ से बाहर बताये जा रह

0 Response to "सम्पति जाने का सताने लगा था डर ,पत्नी और बेटे ने मॉडल मोना राय हत्या की दी 5 लाख की सुपारी करा दिया काम तमाम"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article