Advertisment

Advertisment
रोटरी पटना सिटी सम्राट क्लब ने सावन मिलन महोत्सव "आया सावन झूम के" कार्यक्रम का आयोजन शांति श्री भवन, अरोड़ा हाउस कैंपस में किया

रोटरी पटना सिटी सम्राट क्लब ने सावन मिलन महोत्सव "आया सावन झूम के" कार्यक्रम का आयोजन शांति श्री भवन, अरोड़ा हाउस कैंपस में किया


रोटरी पटना सिटी सम्राट क्लब ने सावन मिलन महोत्सव "आया सावन झूम के" कार्यक्रम का आयोजन शांति श्री भवन, अरोड़ा हाउस कैंपस में किय। इस कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्य और उनके परिवारजन शामिल हुए।

कार्यक्रम की संयोजक रो. रेखा यादव और रो.कविता अरोड़ा ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष अभिषेक पैट्रिक के स्वागत भाषण से हुआ, जिसके बाद क्लब सचिव ओम प्रकाश ने सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत की।

कार्यक्रम की विशेषता थी सभी प्रतिभागियों का हरे परिधान में आना, जो सावन की हरियाली और ताजगी का प्रतीक है । सर्वश्रेष्ठ परिधान वालों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के गेम्स आयोजित किए गए, जैसे कि कपल गेम "आओ करीब आयें", बच्चों के लिए "पेपर डांस", एक मिनट गेम में सावन से संबंधित प्रश्न उत्तर, और "बॉम्बार्डिंग द सिटी"। सभी श्रेणी में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। रो.मीना पोद्दार ने सावन से संबंधित एक मनमोहक कविता सुनाई। कार्यक्रम के सफल संचालन में रो. पूजा एन शर्मा, रो. लता कपूर एवं अन्य महिला सदस्य सतत प्रयत्नशील रही।


कार्यक्रम का समापन चयनित अध्यक्ष रो.अभिषेक राज के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। सम्पूर्ण प्रोग्राम का कुशल मंच संचालन रो.रुचिता नवाडिया ने किया।सभी लोगों ने लज़ीज़, जायकेदार एव विविध व्यंजनों का आनंद लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय यादव, प्रकाश बरनवाल , नीरज, सुशील पोद्दार एव अन्य ने सहयोग दिया ।इस आयोजन ने न केवल सावन के मौसम एवं भीनी भीनी फुहार में आपस में खुशियों को साझा करने का अवसर प्रदान किया, बल्कि क्लब के सदस्यों के बीच सामुदायिक भावना को भी मजबूत किया।यही रोटरी की क्लब फेलोशिप सेवा की मूल भावना है। एक मज़बूत रोटरी परिवार ही सामूहिक रूप से सेवा कार्यों को कर सकता है। 

0 Response to "रोटरी पटना सिटी सम्राट क्लब ने सावन मिलन महोत्सव "आया सावन झूम के" कार्यक्रम का आयोजन शांति श्री भवन, अरोड़ा हाउस कैंपस में किया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article