
सेवा और समर्पण अभियान के समापन के दिन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने लिखा प्रधानमंत्री जी को शुभकामना संदेश
सेवा और समर्पण अभियान के समापन के दिन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने लिखा प्रधानमंत्री जी को शुभकामना संदेश ।
शौर्य भारत :-प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा द्वारा 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के समापन पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों ने "ए जी ऑफिस" डाक घर जा कर प्रधानमंत्री जी को प्रदेश पाधिकारियों एवं खिलाड़ियों द्वारा लिखे गए 500 शुभकामना संदेश पोस्टकार्ड को क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू के नेतृत्व में प्रधानमंत्री जी को पोस्ट किया ।
उक्त अवसर पर श्री राजू ने बताया की भाजपा ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर उनके बतौर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री जनता के सेवा कार्य के 20 वर्ष पूरा होने पर 20 दिवसीय सेवा और समर्पण अभियान चलाया गया | आज उसके समापन के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने बिहार के विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री जी को पोस्टकार्ड पर लिखे गए हुए शुभकामना संदेश को माननीय प्रधानमंत्री जी को पोस्ट किया । साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु होने की कामना की ताकि वो निरंतर इसी प्रकार जनता की सेवा कर सके और भारत देश का चौमुखी विकास हो सके ।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से सह संयोजक मुकेश पासवान, क्षेत्रीय प्रभारी अनिल पासवान, चन्दन सिन्हा, कोषाध्यक्ष डॉ. रितेश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास कुमार सिंह, भोला थापा, शंकर गुप्ता कार्यालय मंत्री अखिलेश सिंह लूलन, शंकर गुप्ता, राहुल राज, डॉ रविशंकर उपस्थित थ
0 Response to "सेवा और समर्पण अभियान के समापन के दिन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने लिखा प्रधानमंत्री जी को शुभकामना संदेश"
एक टिप्पणी भेजें