महिंद्रा एंड महिंद्रा की नयी गाड़ी XUV 700 का उद्योग मंत्री ने किया अनावरण
महिंद्रा एंड महिंद्रा की नयी गाड़ी XUV 700 का उद्योग मंत्री ने किया अनावर
शौर्य/पटना सिटी : किरण ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड, जीरो माइल ब्रांच, पटना, में आज महिंद्रा एंड महिंद्रा की नयी गाड़ी XUV 700 का अनावरण शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार द्वारा किया गया.
वहीं अभिजीत रॉय बासु ने बताया कि बहुप्रतीक्षित XUV 7OO महिंद्रा एंड महिंद्रा की एक प्रीमियम SUV कार है, जो की
वैश्विक मापदंड पर बनायी गयी है, ये गाड़ी अपने क्लास में सबसे ज्यादा फीचर्स के साथ पेश किया गया है, इस गाड़ी की कीमत 11.99 लाख..... है.
इस अवसर पर नितिन कुमार, डायरेक्टर, आदित्य राज, डायरेक्टर, धवल चन्दवाला, सीनियर मैनेजर एक्सेसरीज डेवलपमेंट, अभिजीत रॉय बासु, रीजनल सेल्स मैनेजर, वैभव खामकर, रीजनल कस्टमर केयर मैनेजर, अभिषेक कुमार, एरिया सेल्स मैनेजर, रवि रंजन, जनरल मैनेजर, सेल्स पर्सनल, राहुल सिंह, जनरल मैनेजर सैल्स कमर्शियल, नीरज कुमार, जनरल मैनेजर सर्विस, संतोष सिंह, एच आर एम, ओम प्रकाश समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
0 Response to "महिंद्रा एंड महिंद्रा की नयी गाड़ी XUV 700 का उद्योग मंत्री ने किया अनावरण"
एक टिप्पणी भेजें