राजस्थान हनुमानगढ़ की धरती पर पटना सिटी के अमित कुमार को रक्तदान के क्षेत्र मे मिला राष्ट्रीय अवार्ड
राजस्थान हनुमानगढ़ की धरती पर पटना सिटी के अमित कुमार को रक्तदान के क्षेत्र मे मिला राष्ट्रीय अवार्ड
शौर्य भारत :- राजस्थान हनुमानगढ़ की धरती पर पटना सिटी के अमित कुमार को रक्तदान के क्षेत्र मे मिला राष्ट्रीय अवार्ड
पटना सिटी निवासी अमित कुमार को रविवार को राजस्थान के हनुमानगढ़ मे आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह मे प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान अमित कुमार को रक्तदान के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया है।
Advertisement |
राजस्थान के हनुमानगढ़ मे ह्यूमन शोशल फाऊंडेशन द्वारा राष्ट्रीय कान्फ्रेंस व अवार्ड सम्मान समारोह रविवार को आयोजन किया गया।जिसमें पूरें भारत से रक्तदान के क्षेत्र मे कार्य करनेवाली लगभग एक सौ विभिन्न संस्था को ह्यूमन शोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष सचीन सिंघला द्वारा सम्मानित किया गया। उसी सम्मान समारोह मे पटना से शामिल हुए बिहार प्रदेश संयोजक अमित कुमार को प्रश्स्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अमित कुमार ने बताया कि रक्तदान के क्षेत्र मे युवाओं को अधिक से अधिक जागरूक कर पटना को रक्तदान के क्षेत्र मे प्रदेश व देश स्तर पर पहचान स्थापित करने का प्रयास करूंगा। वहीं अमित कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर जिलेवासियों मे खुशी की लहर है।
Advertisement |
0 Response to "राजस्थान हनुमानगढ़ की धरती पर पटना सिटी के अमित कुमार को रक्तदान के क्षेत्र मे मिला राष्ट्रीय अवार्ड"
एक टिप्पणी भेजें