यूपी में 8 किसानों की बर्बरता पूर्ण मौत और दर्जनों जीवन मौत से अस्पतालों में जूझ रहे-राजकुमार
यूपी में 8 किसानों की बर्बरता पूर्ण मौत और दर्जनों जीवन मौत से अस्पतालों में जूझ रहे-राजकुमार
शौर्य भारत :- पटना प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त संयोजक सह बिहार प्रभारी श्री राजकुमार शर्मा ने लखीमपुर खीरी यूपी में 8 किसानों की बर्बरता पूर्ण मौत और दर्जनों जीवन मौत से अस्पतालों में जूझ रहे किसानों पर मोदी योगी सरकार के मंत्रियों के बेटों के द्वारा हुए घटना का निंदा करते हुए मोदी योगी सरकार को किसानों का जालिम किसानों का हत्यारा बताया |
Advertisement |
साथी ही उन्होंने कहा कि आए दिन मोदी और योगी सरकार में किसानों गरीब मजदूरों महिलाओं दलितों और गरीबों में इस तरह के अनगिनत अत्याचार होते रहे हैं उन्होंने बताया कि शुरू से ही किसान आंदोलन को दबाने की साजिश होता रहा है उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे देश के किसानों को आक्रोशित करने का काम किया है और आने वाले चुनाव में देश का किसान मोदी योगी सरकार को सबक सिखाने का काम करेगा और सत्ता से उखाड़ फेकेगा आंदोलन को उन्होंने जारी रखने की बात कही इस अवसर पर ए रहमान सुमन कुमार गोपाल कृष्ण सिंह आदि ने घटना की उच्चस्तरीय जांच करते हुए दोषी को दंड देने की मांग की
0 Response to "यूपी में 8 किसानों की बर्बरता पूर्ण मौत और दर्जनों जीवन मौत से अस्पतालों में जूझ रहे-राजकुमार "
एक टिप्पणी भेजें