मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा पांच दिवसीय दशहरा सेवा शिविर का भव्य आयोजन कल
मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा पांच दिवसीय दशहरा सेवा शिविर का भव्य आयोजन कल
शौर्य भारत :- मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा दशहरा के शुभ अवसर पर शहीद भगत सिंह चौक के पास पांच दिवसीय दशहरा सेवा शिविर का भव्य आयोजन कल 12 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक चलेगा समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने बताया कि इस शिविर का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के मुख्य गृह सचिव श्री विकास वैभव आईपीएस के द्वारा होगा इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री चंदन कुशवाहा आईपीएस बिहार राज्य गृह वाहिनी शामक दस्ता विशिष्ट अतिथि श्री जितेंद्र कुमार नगर आरक्षी अधीक्षक पटना श्री मुकेश रंजन अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे शिविर के माध्यम से 5 दिनों तक शुद्ध पेयजल नींबू चाय प्राथमिक उपचार केंद्र पुलिस सहायता केंद्र खोया पाया सूचना केंद्र महानवमी का महाप्रसाद वितरण श्री श्री बड़ी देवी जी अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन 5 दिनों तक चलेगा शहीद भगत सिंह चौक से लेकर जनता होटल तक अशोक राजपथ को दूधिया रोशनी से सजाया गया है समिति के सदस्य दिन रात एक कर कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं कार्यक्रम के संयोजक सुभाष पोद्दार अशोक बंका राजेश देवड़ा राजेश चौधरी मनोज खेतान राजू बागला राजेश ड्रोलिया शिवम बागला शुभम बागला विशेष रूप से सक्रिय है
0 Response to "मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा पांच दिवसीय दशहरा सेवा शिविर का भव्य आयोजन कल "
एक टिप्पणी भेजें